मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में विगत 1 सप्ताह से रुक-रुक कर वर्षा होने के कारण क्षेत्र के जलाशयों में तथा नदी नालों में पानी बह निकला है क्षेत्र की हथनी नदी जो कि 1 सप्ताह पूर्व तक कंकर पत्थर का मैदान बनी हुई थी अब आधे किनारों तक भह रही है तथा लगातार पानी बढ़ता जा रहा है । क्षेत्र में बारिश की चारों तरफ जरूरत महसूस की जा रही थी । मानसून के विलंब से आने के कारण इस बार मौसम की प्रथम वर्षा 26 जून को हुई इसके बाद एक-दो दिन छोड़कर तथा रुक-रुक कर बारिश हो रही है । 1 जुलाई से लेकर 3 जुलाई तक क्षेत्र में कृषि कार्य की जरूरत के हिसाब से अच्छी वर्षा हो चुकी है । वर्षा का क्रम रुक रुक कर जारी है जिस कारण कृषक कृषक खेती कार्य और बुआई कार्य नहीं कर पा रहे हैं कई खेत अभी भी पानी से भरे होने के कारण उनमें फसलों की बुआई नहीं हो पा रही है जो कृषक 1 हफ्ते पूर्व तक बारिश की प्रार्थना कर रहे थे । वह अब कुछ दिन वर्षा रुक जाने की कामना कर रहे हैं ताकि खेत तैयार कर बुआई कर सके जानकारों के अनुसार अभी वर्षा थमने की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है अभी तक अच्छी वर्षा के कारण जहां जलाशय तालाब में जल की मात्रा बढ़ रही है । वहीं नदी नालों में भी भरपूर पानी भरा है आम्बुआ की हथनी नदी में भी भरपूर पानी बह रहा है जिस कारण ग्राम फाटा में स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर जलाशय में भी जल की मात्रा बढ़ रही है जिससे भविष्य में सिंचाई के साथ-साथ अलीराजपुर नगर की पेयजल की आपूर्ति भविष्य में ठीक से हो सकेगी ।
)