*वाट्सएप ग्रुप पर की जयस को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट, जयस ने थाने में की शिकायत..*

0

SALMAN SHAIKH@ PETLAWAD

इन दिनो सोशल मीडिया वाट्सएप पर कई असामाजिक तत्वो द्वारा समाज विशेषो और संगठनो को अश£ील गालियां दी जा रही है। जबकि इसे लेकर नए-नए कानून बनाए जा रहे है। बवजूद इसके सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से अकाउंट और ग्रुप है जो अहर्निश गाली-गलौज में मुब्तिला रहते है। गौर करने की बात यह भी है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग गाली-गलौज, बदसलूकी और धमकियो के शिकार हो रहे है।
ताजा मामला जिले के पेटलावद में सामने आया है। जिसमें आदिवासी अंचल में तेजी से उभरे जयस संगठन को एक वाट्सएप ग्रुप में एक युवक ने खूब गालिया दी। यहीं नही जब जयस के कार्यकर्ता उसे समझाने गए तो उल्टा उन्हें भी गाली देने से नही चूका। इसके बाद जयस कार्यकर्ताओ में आक्रोश उत्पन्न हो गया और मामले में जयस कार्यकर्ताओ ने पुलिस थाने पहुंचकर नंबर सहित उक्त युवक की शिकायत दर्ज की और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नही किया गया है। हालांकि मामले में पुलिस बारिकी से जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला-
जयस कार्यकर्ताओ ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि गत 28 जून को रात 9 बजे वाट्सएप ग्रुप दोस्ती के दीवाने में 9770923670 जो अरूण सिंगाड़ नाम के युवक के थे। इस नंबर से ग्रुप में जयस संगठन को गाली-गलौच की जा रही थी। जब उन्होनें इस नंबर पर उस युवक से बात करनी चाही, तो उस युवक ने इन्हें भी गाली देना शुरू कर दिया। वह युवक यहां तक कहने से नही चूका कि राजस्थान का किंग बोलते है मुझे, तुम सभी संगठन के लोगो को जान से खत्म करवा दूंगा। वहीं इसके बाद 7745943252 से पुष्पेंद्र नाम के युवक का फोन आया। वह भी कार्यकर्ताओ को गाली देने लगा, इस युवक ने कहा कि तुम्हे जो करना है करलो मेरा ग्रुप है मेरी मर्जी आएगी वो करूंगा।
जयस कार्यकर्ताओ ने मांग कि इन असमाजिक तत्वो ने हम जय आदिवासी युवाशक्ति संगठन के समाजसेवी कार्यकर्ताओ व हमारे आदिवासी समुदायक की समाज, राष्ट्र हितेषी भावनाओ को ठेस पहुंचाई है। उन्होनें पुलिस से इन युवको के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की। इस दौरान जयस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.