पुलिस मित्र अभियान में बोली थाना प्रभारी चराटे : नियमो और कानून का पालन करें, हमारी जिम्मेदारी हम खुद समझे
भूपेंद्र बरमंडलिया@मेघनगर
झाबुआ पुलिस कप्तान विनीत जैन के निर्देशानुसार एवं थांदला एस.डी.ओपी मोहनलाल गवली के मार्गदर्शन में मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे ने पुलिस थाना मेघनगर के साथ की नगर के वार्डों में अपने सहयोगी स्टाफ मय गणेश मंदिर, रेक पॉइंट के समीप बच्चो व आस पास के रहवासिंयो के साथ सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से पूर्ति के क्रम में पुलिस मित्र अभियान के अंतर्गत,ब्लू व्हेल चैलेंज गेम,पर सुरक्षित रहना खतरनाक गेम से बचने के संबंधित एंड्रोड मोबाइल को कम चलाने की समझाइश बच्चो व अभिभावकों को दी गई। इसी क्रम में पुलिस मित्र अभियान की संपत्ति सुरक्षा संबंधी निर्देश एवं फर्जी चिटफंड कंपनियों से एजेंटों के द्वारा कम समय में दो-तीन गुना अधिक रकम देने के झांसे में आकर घर जाकर अपने अभिभावकों के लोगों को जानकारी देने की समझाइश दी गई। इसी प्रकार बच्चों के विरुद्ध होने वाली विभिन्न प्रकार के अपराधों के विरोध में कानूनी प्रावधानों पास्को एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट एवं भारतीय दंड विधान में संशोधित कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा यातायात नियमों के विस्तार में जानकारी दी यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश व कम उम्र के बच्चों को टू व्हीलर स्कूटी या मोटरसाइकिल ना चलाने की सलाह दी। दुर्घटना से बचने के लिए दी गई। उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुलिस मित्र ध्यान में बच्चों को खिलौने चॉकलेट बिस्किट और शिक्षा में अध्ययन करने की सामग्री वितरित की गई। वही बालिकाओं के साथ किस प्रकार का घटना होने की जानकारी पुलिस को तत्काल देने की समझाइश देकर पुलिस थाना प्रभारी थाना स्वयं का नबर, चाइल्ड हेल्प लाइन नबर, पुलिस कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर मोबाइल नंबर उपस्थित जनता नोट करवाए गए। इस अवसर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह ,सब इंस्पेक्टर श्री झाला , एस आई पाल, एसआई कटारा सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
)