जिला स्‍तरीय संयुक्‍त कर्मचारी संगठनों की परामर्शदात्री बैठक आयोजित

0

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

जिला स्‍तरीय सुयुक्‍त कर्मचारी संगठन परामर्शदात्री अनुसार जनजातीय कार्य विभाग जिला अलीराजपुर में सहायक आयुक्‍त मीना मण्डलोई की अध्‍ययक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित समस्‍याओं व निराकरणों को लेकर विभिन्‍न कर्मचारी संगठन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्‍त कर्मचारीयों ने इस प्रकार की पहली बैठक में व समस्‍त संगठन के कर्मचारीयों ने स्‍वागत किया। जिले के मध्‍यप्रदेश कर्मचारी कॉग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष शैलेन्‍द्र डावर(बी.आर.सी चन्‍द्रशेखर आजादनगर) ने सहायक आयुक्‍त के समक्ष निम्‍न बिन्‍दुओं पर विरूतृत चर्चा की। छटवे वेतन की विसंगति तत्‍काल दूर की जाये और दो वर्ष से बकाया एरियर राशि का भुगतान तत्‍काल किया जावे। सातवे वेतन का निराकरण शीघ्रातिशीघ्र किया जावे। शिक्षकों व अध्‍यापकों की वरिष्‍ठता सूची का निर्धारण अप्रैल माह की स्थित में किया जाये। सर्विस बुक का संधारण जो शेष है तत्‍काल निराकरण किया जाये। विगत दो माह से लंबित वेतन का भुगतान तत्‍काल किया जाये । प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया बिना कार्य कर रहे शिक्षकों को मूल विभाग में की जावे । डी.ए. 6 प्रतिशत के एरियर का भुगतान यथाशीघ्र किया जाये। नियुक्ति दिनांक से 12 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को क्रमोन्‍नत किया जाये। जिन शिक्षको के 24 वर्ष व 30 वर्ष की सेवायें पूर्ण हो चुकी है उनके एरियर का भुगतान किया जायें एवं क्रमोन्‍नति का लाभ दिया जाये।जी.पी.एफ पासबुक प्रतिवर्ष संधारित हो जिससे पार्टफाईनल आसान हो सके व इसकी प्रक्रिया सरल व परदर्शी बनाया जाये। अध्‍यापक संवर्ग के लिये ऑनलाईन स्‍थानांतरण की भॉति सहायक शिक्षक संवर्ग के लिये भी नीति हो। सितंबर 2015 में की गई हडताल अवधि के वेतन का भुगतान किया जाये। शिक्षकों को प्रतिमाह समय पर वेतन दिया जाये।
चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों को विगत 6 माह से वेतन नही मिला उसका तत्‍काल भुगतानल किया जाये एवं भविष्‍य में इसकी पुर्नावृत्त्‍िा नही हो। अन्‍य राज्‍यों के मूलनिवासी शिक्षक एवं शिक्षिकायें जो मध्‍यप्रदेश में कार्यरत हैं परन्‍तु म.प्र. राज्‍य के जाति प्रमाण पत्र नही होने से शिक्षक प्रोफाईल नही बन पा रही है समस्‍या का निराकरण किया जाये। इन समस्‍त बिन्‍दुओं पर गभीरता से विचार करते हुए शीघ्र निराकरण का आश्‍वासन सहायक आयुक्‍त मीना मण्डलोई ने दिया । विकासखण्‍ड चन्‍द्रशेखर आजादनगर में कर्मचारियों की विभिन्‍न समस्‍याओं के निराकरण हेतु सहायक आयुक्‍त मीना मण्डलोई द्वारा चन्‍द्रशेखर आजादनगर खण्‍ड शिक्षा अधिकारी आर.के.एस तोमर को निर्देशित किया गया। बैठक में जनजातीर्य कार्य विभाग के कर्मचारी संगठन जिला अलीराजपुर के, आर.के.एस. तोमर, जिला अध्‍यक्ष प्राचार्य एवं व्‍याख्‍याता संघ, कलम डावर, जिला अध्‍यक्ष आजाद अध्‍यापक संघ, हेमन्‍त सिसोदिया, जिला अध्‍यक्ष मप्र. शिक्षक संघ, राजेश आर. वाघेला, जिला अध्‍यक्ष अध्‍यापक सह संविदा शिक्षक संघ, अमरसिंह रावत, जिला अध्‍यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, आदि उपस्थित रहे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.