लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
बामनिया रेलवे फाटक से थोड़ी दूरी पर मेघनगर की ओर मालगाड़ी की चपेट में आने से ऊंट की मौत हो गई। घटनास्थल पर कार्य कर रहे गैंगमेन ने बताया कि यह ऊंट बहुत देर से इधर ही घूम रहा था हमने पहले दो से तीन बार उसे भगाया ओर अभी भी यह ट्रेक पर था और ट्रेन आने वाली थी तब हमने इसे भगाया लेकिन ऊंट ट्रेक पर ही दौड़ता रहा और ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से ऊंट की मौत हो गइ। दुर्घटना में ऊंट ट्रेन के साथ बहुत कुछ दूर तक घिसता चला गया, कुछ दूरी बाद ट्रेन रुकी जिसके पश्चात ट्रेन के पहिये में फंसे हुए मृत ऊंट को निकाला गया।
)
अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।