जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
झाबुआ जिले के रायपुरिया थाने के झकनावदा चौकी के इंचार्ज भागीरथ बघेल द्वारा आज सुबह की गई आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो गया है। आज दोपहर में जब परिवारजन झकनावदा पहुंचे तो परिवार वालों के सामने वीडियोग्राफी के साथ उस कमरे को खोला गया जिसमें उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी झकनावदा भागीरथ बघेल का शव फांसी से लटका हुआ था। तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने के कारण पुलिस के आधुनिक कंप्यूटर सिस्टम (सीसीटीएनएस) को ठीक ढंग से न समझ पाना व न ऑपरेट कर पाना बताया है। इसके साथ ही आत्महत्या के कारणों में आवास का कोई बड़ा लोन भी कारण के रूप में सामने आया है। सुसाइडनोट में भागीरथ बघेल ने लिखा है कि अगर अनुकंपा नियुक्ति उनके बेटे को दी जाए तो खरगोन जिला पुलिस बल में दी जाए। साथ ही भगीरथ बघेल ने अपने एटीएम कार्ड घरवालों के सुपूर्द कर देने का भी लिखा है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि अपने विभाग एवं परिवार को धोखा देकर जा रहे हैं।
)
अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।