शिक्षकों ने शालात्यागी-अप्रवेशी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए ग्रामीणों को दी सीख

0

 रक्षित मोदी, छकतला
शुक्रवार को संकुल केंद्र छकतला के शिक्षको ने ग्राम पंचायत धोरठ में शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चे को शाला में प्रवेश दिलाने के लिए गांव के लोगों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने आह्वान किया। इसके साथ ही संकुल छकतला के शिक्षकों ने स्कूलों में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया इस अवसर पर ग्राम धोरठ में बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने की सीख दी। छकतला संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी, सीएसी नरेन्द्र कलेश , लवीन्द्र ,चौहान,भेरूसिंह मायड़ा , रणछोड़ अवास्या , देवीसिंह चौहान, माहनसिंह कनेश , केशरसिंह चौहान, सुरजीतसिंह जाट æò, नारायणसिंह अलावा, अशोक वाणी, कालुसिंह चौहान, कलसिंह ठकराव, भुवानसिंह डोडवा गोविन्द चांगड़ जबरसिंह बारिया, नारायणसंह डुडवे, भुवानसिंह जामोर, राधुसिंह बघेल, आलमिंसह बघेल,सुशिला चौहान, प्रिति ठकराला ,  बिन्दु वाखला, दिलिप खुटिया छितुसिंह बामिनया उपस्थित रहे।शिक्षको को गांव के लोगों ने माध्यमिक विद्यालय धोरठ में कोई शिक्षक नहीं होने की समस्या रखी। जिसे शिक्षको ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.