13 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में न्यायाधीश जय पाटीदार/पूजा गोले ने दी जानकारी

0

रितेश गुप्ता, थांदला
विधिक सेवा प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में 20 जून को तहसील प्रांगण थांदला में विधिक साक्षरता शिविर मिडिएशन जागरूकता शिविर एवं नेशनल लोक अदालत के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में जय पाटीदार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला एवं पूजा गोले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला साथ ही वरिष्ठ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण एवं पक्षकारगण/व्यक्ति भी उपस्थित हुए। न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण द्वारा शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को प्रकरणों के निराकरण हेतु लोक अदालत एक सरलए सुगम एवं सस्ती न्यायिक प्रक्रिया है जिसके तहत सभी व्यक्तियों को समान न्याय की प्राप्ति होती है और सदैव के लिये समस्त विवादों का निपटारा होकर उनके मध्य मधुर संबंध स्थापित हो जाते है। पक्षकारों को विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं सहायता के बारे में लोक अदालत एवं मिडिएशन के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित आमजन को मिडएशन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही 13 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण कराये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं सामान्य जानकारी के बारे मे बताया गया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.