महिला बाल विकास-शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन, वीईआर सर्वे की समीक्षा कर निकाली रैली

0

शिवा रावत, उमराली

ग्रामीण क्षैत्र में शिक्षा के स्तर को सुधार कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चो को उपलब्ध् कराने के लिए शतप्रतिशत नामांकन करने स्कूल चले हम अभियान के तहत कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं मुख्य‍ कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर राजेश कुमार जैन तथा अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार मण्डलोई के निर्देशन में उमराली सेक्‍टर की समीक्षा बैठक उ0मा0वि0 उमराली के प्रागंण में संकुल केन्द्र सिलोटा, उमराली के वीईआर सर्वे ग्राम प्रभारी, बसाहट प्रभारी एवं समस्त शिक्षक तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओ की समीक्षा की गई। केशरसिंह चौहान संकुल प्राचार्य उमराली ने बताया कि स्कूाल चले हम अभियान के द्वितीय चरण में अनामांकित एवं शाला से बाहर बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने के लिए बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथी के रूप में बीआरसी भंगूसिंह तोमर, ग्राम पंचायत उमराली सरपंच  गमाबाई सस्तिया,बीएसी रायसिंह अवास्या , कलसिंह डावर एवं महिला बालविकास की सुपरवाईजर  गायत्री टंडावी,  साजन सिंगार एवं अरूणा भाटी ने पूर्व में विकास खण्डा स्तरीय कार्यशाला में दिये निर्देश अनुसार ग्रामवार एवं बसाहटवार कार्य प्रगति की समीक्षा की एवं समीक्षा करते हुए बीआरसी तोमर ने नवीन सत्र के पूर्व ग्रामवार लक्ष्य अनुसार शतप्रतिशत 6 वर्ष तक के बच्चों को नामांकित करने एवं शाला से बाहर 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चो के पालको से घर-घर संपर्क करते हुए शाला में दर्ज कराने के निर्देश दिये । साथ ही शासन द्वारा नि:शुल्क प्रदाय की जाने वाली पाठय पुस्तक, साईकिल का वितरण शाला आरंभ के प्रथम दिवस 24 जुन  को स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा पालको की उपस्थिति में समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर ससम्मन वितरण करने के निर्देश दिये । बीएसी रायसिंह अवास्याि ने बताया कि शाला से बाहर अधिक बच्चेा वाले गांव उमराली संकुल के ग्राम राक्सला में तथा सिलोटा संकुल के ग्राम बिछोली में दिनांक 20/06/2019 को घर-घर संपर्क करते हुए खाटला बैठक करने के निर्देश दिये । कार्यक्रम को संकुल प्राचार्य उमराली केशरसिंह चौहान, बीएसी रायसिंह अवास्याे शिक्षिका पूर्णिमा व्यास, शिक्षक विकास राठौड एवं महिला बाल विकास की सुपरवाईजर गायत्री टंडावी ने संबोधित किया । बैठक के बाद में सेल्फी पाईंट पर सेल्फी सत्र आयोजित कर उमराली कस्बे के विभिन्न मोहल्ले में रैली निकालकर जनजाग्रति के लिए प्रचार किया । साथ ही बैठक के दौरान शा0 महा0वि0 सोण्डवा के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कोचरा ने कॉलेज चलो अभियान के अन्तर्गत उच्चतर माध्यमिक वि0 से कक्षा 12 उत्तीेर्ण छात्रो को अनिवार्यत: कॉलेज में एडमिशन कराने हेतू प्रेरित करने के लिए आग्रह किया । श्री कोचरे ने बताया कि हमारे क्षैत्र के बच्चे बाहर अध्यणयनकरने जाते है जिससे परिवार पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पडता है । जिससे बचने के लिए स्थानीय कॉलेज में छात्रो को प्रवेश दिलाने के लिए कॉलेज चले अभियान शासन के महत्वकपूर्ण अभियान में सहयोग की अपेक्षा की । बैठक में संकुल प्राचार्य सिलोटा कुवरसिंह चौहान, जनशिक्षक मुकेश राठौड, राजेन्द्रह अवास्‍या, मुवासिया डावर, ठुनिया डावर उपस्थित रहे । शिक्षक विकास राठौड ने आभार व्यक्त किया ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.