व्यापारियों-राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाली गैंग पुलिस गिरफ्त में, लूट का माल भी बरामद

0

रितेश गुप्ता, थांदला
विगत दिनों थांदला-काकनवानी व मेघनगर मार्ग पर क्षेत्र में व्यापारियों के साथ अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। लगतार लूट की वारदात को देखते हुए एसपी विनीत जैन ने एसडीएओपी थांदला मनोहर गवली को उक्ट लूट की घटनाओं को रोकने व आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु एक विशेष दल गठित करने के निर्देश दिए। इस पर थाना थांदला, मेघनगर व काकनवानी से एक संयुक्त टीम का गठन किया व लगातार अज्ञात लुटेरों की पतारसी की गई। इस पर 13 जून को थाना प्रभारी थांदला मदनलाल मीणा, प्रआर जगदीश नायक, प्रआर सुनील राजपूत प्र आर विजय सैनी, आर प्रकाश, आर चालक कमल निगोले व थाना काकनवानी से थाना प्रभारी के एम त्रिपाठी उनि नीलिमा शर्मा, सउनि गोवर्धन मकवाना, आर रामसिंह, आर अकलेश की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पतरा थाना मेघनगर अनास नदी के किनारे से संदेही राजू पिता सेवन जाती खराड़ी भील उम्र 26 साल निवासी आमलीमल में बताया कि 19 फरवरी की सुबह 7.30 बजे थांदला रुंडीपाड़ा रपट के आगे कपास के व्यापारी को अपनी स्कूटर से घर से दुकान जाते समय रोककर 4 लाख 5 हजार रुपये से भरा बैग अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर छीन लिया बताया। थाना थांदला के अपराध क्रमांक 74/19 धारा 392 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर आरोपी राजू से 60 हजार रुपये नगद व एक राम-राम लिखी कॉपी जब्त की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी राजू के द्वारा 15 मई की रात्रि भोई मोहल्ला थांदला से अपने साथी मनीष सर्फ मनेस पिता वेस्ता जाती बारिया निवासी बण्डीसेरा थाना मेघनगर के साथ एक पल्सर बाइक चुराया जाना बताया गया। थाना थांदला के अपराध क्रमांक 298/19 धारा 379 भादवि में आरोपी राजू व मनीष उर्फ मनेश को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी मनीष उर्फ मनेश के घर से चोरी की गयी पल्सर बाइक कीमत 72 हजार रुपए की जब्त की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने परवलिया मानपुर रोड पर व ग्राम नागनवाट थाना काकनवानी व मेघनगर क्षेत्र से व्यापारियों से लूटपाट कर नगदी रुपए लूटना स्वीकार किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी थाना काकनवानी व मेघनगर द्वारा भी की गई है। आरोपियों को न्यायालय थांदला पेश किया जाकर रिमांड लिया जाकर अन्य ओर अपराधों के बारो में व घटना में लूटा गया माल के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि उक्त शातिर आदतन अपराधियो की धरपकड़ व गिरफ्तारी तथा अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश देकर जहां एक ओर अपराधियों पर नकेल कसी है। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशन में व एसडीओपी मनोहर गवली थांदला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला मदनलाल मीणा, थाना प्रभारी काकनवानी, थाना प्रभारी मेघनगर एवं टीम सहित एम त्रिपाठी प्र आर जगदीश नायक, प्रार सुनील राजपूत, प्र आर विजय सैनी, आर प्रकाश, आर रूपरेश व थाना काकनवानी से उनी नीलिमा शर्मा, सउनि गोवर्धन मकवाना, आर रामसिंह, आर अखलेश द्वारा सराहनीय कार्य किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.