सावधान ! शहरवासी पी रहे कुएं से दूषित पानी, पार्षदों की शिकायत के बाद भी नगर परिषद उदासीन

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
जल ही जीवन है लेकिन जल की शुद्धता को जांचे बिना कोई भी व्यक्ति जल ग्रहण नहीं करता है। एक और शासन-प्रशासन खुले जल व खुले खाद्यय सामग्री पर मक्खी मच्छर बैठने की वजह से होने वाले कीटाणु व दुष्प्रभाव रोकने का प्रचार प्रसार कर रहा है तो वहीं दूसरी और शासन के नुमाइंदे मेघनगर नगर परिषद की कथनी और करनी में भारी अंतर नजर आ रहा है। मेघनगर का एकमात्र सबसे पुराना शासकीय कुआं जो कि मेघनगर आवास कॉलोनी जीवन ज्योति हॉस्पिटल के इंट्री गेट के समीप बना इस कुएं की खासियत यह भी है कि यह कुआं राजा महाराजा के समय से मेघनगर का सबसे एकमात्र पुराना कुआं है। इस कुए की खास बात यह है कि इसके अंदर छोटी कुई भी है। जिसमें पर्याप्त मात्रा में साल भर पानी रहता है इस शासकीय कुए से मेघनगर के बाशिंदों वर्षों से प्यास बुझती आ रहे है। जितने भी नगर परिषद द्वारा शासकीय जल नल दिए जाते हैं।उन शासकीय जल नलों में पानी इसी कुए के सप्लाई किया जाता है।यह पानी रसोड़ी ग्राम के फिल्टर प्लांट से होता हुआ पाइप लाइन के माध्यम से इस कुएं में लाकर एकत्रित किया जाता है। जिसके बाद मेघनगर पानी की टंकी जो जनपद के बनी है उससे नगर में सप्लाई किया जाता है। इन जलस्रोतों से हमारे घर के नल तक के पानी के सफर में कितनी गुणवत्ता यह तो हम आंखों देखी बात पर ही विश्वास करेंगेण्ण्लेकिन नगर परिषद द्वारा पानी को फिल्टर करके पाटनदीएअनास नदीएबेडावली या पंचकुई से उठाया जाता हैं जिस पानी की टंकी से नगर में पानी सप्लाई किया जाता है उसकी देखरेखसाफ सफाई और पाइप लाइन किन नाले के अंदर से गुजारति पानी की गुणवत्ता कुएं के पास बने खुले नाले पानी की गुणवत्ता पर कई सवालिया निशान पैदा कर रहा है।जो हम आपको इस खबर के माध्यम से बता रहे हैं।

गैर जिम्मेदाराना व्यवहार
जिस कुएं से मेघनगर के शासकीय नलों में पानी सप्लाई किया जाता है उसी के पास में आवास कॉलोनी से निकल रहा खुला नाला बह रहा है। इस विषय को लेकर कई बार नगर के समाजसेवी एवं नगर परिषद के ही पार्षदो ने मेघनगर नगर परिषद अध्यक्ष पति एवं मेघनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मौखिक रूप में कई बार अवगत करा चुके हैं । इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर चलने वाले स्वच्छता के ग्रुप पर भी इस बारे में काफी बहस हो चुकी है लेकिन फिर भी जिम्मेदार अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। आने वाला समय बारिश का है जिससे भयंकर मक्खी मच्छर नालियों में पनपेगे। यदि कुए के पास में बह रहे नाले को ढका नहीं गया तो कई गंभीर बीमारियां शासकीय नलों से पानी पीने वाले नगर की भोली भाली जनता को भुगतना पड़ेगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.