गुजरात मे कल आने वाले वायु तुफान का संभावित असर मध्यप्रदेश के गुजरात से सटे झाबुआ जिले मे होने की संभावना के चलते झाबुआ जिला प्रशाशन ने अपने जिम्मेदार अधिकारियो को अगले 48 घंटे अलट॔ पर रहने को कहा है। साथ ही आम जनता के लिए भी एडवायजरी जारी करते हुऐ अपील की गयी है कि तुफान के दोरान वह घरों मे सुरक्षित रहे। आकाशीय बिजली अगर चमकती है तो पेड़ो के नीचे ना जाये ओर अगर बाहर मजबूरी मे हो तो तुफान के दोरान खुद को लेट कर सुरक्षित करे।
यह बोले जिम्मेदार
मोसम विभाग ओर मीडिया से प्राप्त सुचनाओ के अनुसार पडोसी राज्य गुजरात मे वायु तुफान आने वाला है चूंकि झाबुआ जिला गुजरात की सीमा से सटा हुआ है । इसलिऐ हमने अपने जिम्मेदार अधिकारियो को अलट॔ किया है ओर आम जनता से भी अपील की है कि अगर इसका असर हमारे यहां होता है ओर आकाशीय बिजली चमकती है तो घरों से ना निकले ; पेड़ो के नीचे ना जाये ओर घरों मे ही रहे । अगर बाहर है तो लेटकर खुद को सुरक्षित करे। एसपीएस चोहान – एडीएम, झाबुआ
अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।