राष्ट्रनिर्माता शिक्षक अपनी श्रेष्ठतम भूमिका निभाकर ही समाज के परिवेश को बदल सकता है : तोमर

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

चन्द्रशेखर आज़ाद नगरमें कार्य शाला बैठक स्थानीय टाउनहाल मुख्य अतिथि प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी, स्वास्थ अधिकारी मंजुला चौहान, खण्डशिक्षा अधिकारी आरकेएस तोमर, खंडस्रोत समन्वयक शेलेंद्र डावर, जनपद पंचायत सीईओ जिसमे तम्बाकू, धू्रमपान निषेध को लेकर समस्त विभागों की बैठक का आयोजन किया गया सभी जनशिक्षक ग्रामीण एवं शहरी शिक्षक ने बैठक में हिस्सा लिया। आरकेएस तोमर ने कहा कि तम्बाकू वास्तव में कोई अच्छी वस्तु नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। आप अगर प्रण करले तो आप इसे छोड़ सकते है आप विश्वास के साथ इसे छोडऩे का प्रयास करे। डावर ने कहा संसार हमें राष्ट्रनिर्माता कहते है ऐसे में हमे सबसे पहले इन चीजों से दूर होना होगा हम शिक्षक है। शिक्षक यानी ऐसे व्यक्ति जिसे कोई भी कार्य करने दिया जाए वो समय सीमा में पूर्ण कर देता है। सामाजिक परिवेश जीवन को श्रेष्ठतम मार्ग पर पहुंचाने का कार्य केवल शिक्षक ही कर सकता है। इसीलिए पालक बच्चो का भविष्य हमारे हाथों में देते है। संसार हमें राष्ट्रनिर्माता कहता है क्योंकि हम जिम्मेदार नागरिक के साथ एक श्रेष्ठतम शिक्षक की भूमिका में भी है। समाज का प्रत्येक नागरिक हम पर विश्वास की दृष्टि से देखता है। क्योंकि उन नन्हे बच्चो का भविष्य हमारे हाथों में होता है जो हमारे चाल चलन को अपने परिवेश में ढालने की कोशिश करता है ऐसे में अगर हम इन बुरी चीजो का सेवन करते है तो बच्चे भी उन चीजों को अपनी लाइफ स्टाइल समझ लेते है फिर हम परिवार पर दोषारोपण करते है जो कि गलत है हमे इन विषयों पर विस्तृत चर्चा करनेकी आवश्यकता है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.