नल वॉल चालू-बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने की परिषद कर्मियों की धुनाई, सीएमओ पहुंचे एफआईआर दर्ज करवाने

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
नौतपा की इस भीषण गर्मी में जिले के कोने कोने में हर जगह जल स्तर गिरता जा रहा है। यही कारण है की मेघनगर व आसपास के जितने भी जल स्त्रोत है वह सूखने की कगार पर है जिससे मेघनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में जल संकट गहराता जा रहा है। दरअसल पूरे मामले की बात करें तो ग्राम रसोडी से मेघनगर एवं आसपास के क्षेत्र में पानी की पूर्ति करने के लिए पाइप लाइन डाली गई है। उसी पाइपलाइन से बारह टोडी एवं रंभापुर को भी सरकारी नल सप्लाई पानी दिया जाता है। कई दिनों से मेघनगर परिषद कर्मियों एवं बडा घोसलिया के ग्रामीणों द्वारा पानी पाइप लाइन के वॉल खोलने और बंद करने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था। जिसकी शिकायत चार दिन पूर्व नगर परिषद मेघनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल एवं नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर परिषद कर्मियों से की थी। तब दोनो ही पक्षो को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया था लेकिन बीती मंगलवार की रात फिर एक बार पानी को लेकर विवाद उपजा और बड़ा घोसलिया के कुछ ग्रामीण जिसमें टीटू नायक नामक व्यक्ति अपने लगभग दस पन्द्रह साथियों के साथ मेघनगर निवासी धर्मेंद्र पांचाल जो कि नगर परिषद कर्मी है उसके घर पर पहुंचे एवं मारपीट करना शुरू कर दी जिस बात को लेकर आसपास के मोहल्ले वाले एकत्रित होकर आमने सामने हो गए मौका पाते ही टीटू एवं उनके अन्य साथी जमा हुई भीड़ को देखकर रवाना हो गए। जिसके बाद मेघनगर के परिषद कर्मी एवं प्रमोद कुमार तोषनीवाल मेघनगर थाने में आकर बड़ा घोसलिया निवासी टीटू नायक एवं अन्य साथियों के खिलाफ मेघनगर थाना में मामला पंजीबद्ध कराने पहुंचे खबर लिखे जाने तक मेघनगर थाने में उक्त विवाद करने वालो के खिलाफ आईपीसी धारा 294ए 506 एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने हेतु 353 की कायर्वाही चल रही थी।मेघनगर थाना प्रभारी व पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.