भक्तों का हाल जानने आज शाही पालकी में सवार होकर निकलेंगे साईंबाबा

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
साईं मंदिर का 19वां स्थापना दिवस 31 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। 31 मई शाम बैंडबाजे के साथ पालकी यात्रा निकली जाएगी। साईंबाबा इसमें सवार होकर शहर भ्रमण को निकले और भक्तों में आशीष की वर्षा करेंगे। मंदिर में सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। सुबह विधिपूर्वक अभिषेक पूजन होगा और साईंबाबा का फूलों से श्रृंगार किया गया। साथ ही पूरा मंदिर भी रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजा आकर्षण का केंद्र बनेगा। बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन कर प्रसाद भोग अर्पित करेंगे। इसके बाद 31 मई को शाम 4 बजे बाजे-गाजे के साथ पालकी यात्रा निकली जाएगी। यह मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर दशहरा मैदान, शिवजी चौक, आजाद चौक, बस स्टैंड बाजार, पुरानी ऑईलमिल होते पुन: साई मंदिर परिसर में आकर पूर्ण होगी। श्रद्धालु पूरे रास्ते इस दौरान बुहारते हुए चल रहे थे। वहीं जगह-जगह साईंबाबा के भक्त पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा व आरती उतारकर बाबा का आशीष भी जगह जगह भक्त लेगे। साईं मित्र मंडल द्वारा 31 मई को शाम 4 बजे विशाल साईं पालकी 31 मई शाम को महिला मंडल द्वारा भजन संध्या 1 मई को सुबह बाबा का रुद्राभिषेक महाआरती के साथ ही भोजन भंडार में पधारकर बाबा के मनमोहक दर्शन लाभ लेने का निवेदन साई मित्र मंडल मेघनगर समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.