पियुष चन्देल, अलीराजपुर
आलीराजपुर नगर की पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा सहयोग गार्डन में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। बाल मेले के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संस्था द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार रात्रि को सहयोग गार्डन में फल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला प्रतियोगियों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों ने फलों से भिन्न भिन्न प्रकार के खूबसूरत आइटम बनाकर सजाए। आयोजन को देखने के लिए नगर से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गौरी भाटोद्रा, दूसरे स्थान पर निधि जैन व तीसरे स्थान पर रीमा शाह रही।प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में कुसुम पंचोली (बड़वानी) एवं अर्चना व्यास (मंदसौर) थी। निर्णायक व्यास ने कहा कि आलीराजपुर जैसे शहर में इस तरह के आयोजन सराहनीय हैं।ऐसे आयोजन से महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी। सहयोग संस्था का नाम पूरे इंदौर संभाग में सहयोग गार्डन के कारण चर्चित है। सहयोग संस्था के द्वारा बाल मेले का आयोजन एक अभिनव प्रयास है। आयोजन में महिला मंडल की अध्यक्ष पुष्पलता शाह, प्रतिभा पंचोली, प्रतिभा माहेश्वरी, गरिमा दुबे, निर्मला कोठारी, कविता राठौड़, उषा कोठारी, क्षमा राठौड़ सस्था के आशुतोष दूबे, बालकृष्ण गूप्ता, राजूशाह, अविनाश वाघेला, राजेन्द्र कोठारी, राकेश चौहान, कैलाश कमेडिया, रूपालसिह, ढोकलसिह आदि संस्था सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
सहयोग संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने बताया की कल गुरूवार को सहयोग गार्डन पर रात्री 8 बजे मि.ऐण्ड मिसेस व मिसेस आलीराजपुर प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा अंत मे आये अतिथियों का आभार माना ।
)