राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए जिले के 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन,31 मई से 2 जून  तक जबलपुर में होगी चैम्पियनशिप

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

म.प्र. कराते एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय कराते चैम्पियनशिप का आयोजन 31 मई 2019 से 2 जून 2019 तक जबलपुर में किया जा है।
जिला कराते एसोसिएशन के सचिव भंगुसिह तोमर ने बताया कि यह प्रतियोगिता सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग समूह में आयोजित की गई है, जिसमे जिले के 11 कराते खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
चयनित खिलाड़ी कराते के दोनों इवेंट कांता एवं कुमिते में भाग लेकर प्रदर्शन करेंगे।

जिले के इन खिलाड़ियों का हुआ टीम में चयन
———————————————
बालिका वर्ग में मांझी बामनिया, वैष्णवी रावत, देवी बामनिया, दिव्या रावत, स्वर्णा बघेल, तनीषा मोरी एवं श्वेता तोमर का चयन हुआ है, तथा बालक वर्ग में अंश बामनके, तुषार तोमर, अनंत मिश्रा, एवं पुष्पराज ओहरिया चयनित हुए हैं। इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का आगामी दिनों में होने वाली राष्ट्रीय काई प्रतियोगिता के लिए चयन किया जावेगा ।खिलाडियो को आज बुधवार दोपहर 1 बजे अलीराजपुर से जबलपुर के लिए बस से कराते एसोसिएशन के सदस्य एवं पालको के द्वारा मुख्य कोच प्रदीप कनाडे एवं महिला कोच तनीषा के नेतृत्व में रवाना किया गया। खिलाडियो के चयनित होने पर जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सेन, सचिव भंगूसिंह तोमर, जिला खेल अधिकारी संतरा निनामा, एसोसिएशन के सदस्य रितेश मिश्रा, गुलाबी तोमर, बेठालाल ओहरिया, सुषमा मिश्रा, शीला ओहरिया, पालकों एवं अभिभावको ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

)