अपने पुत्र के विवाह में इन्होंने की अनुकरणीय पहल, कायम की मिसाल

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
आमतौर पर शादी समारोह में आशीर्वाद समारोह का आयोजन होता है और समारोह में तरह तरह के आयोजन होते है, जिसमें भेंट स्वरूप उपहार या अन्य लिए जाने की परंपरा है, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला गौसेवा प्रमुख नानालाल पाटीदार ने अपने पुत्र के विवाह में इससे हट कर एक नई और अनुकरणीय मिसाल कायम की है।
आशीर्वाद समारोह में 11 हजार रुपए उन्होंने सेवा भारती को दानस्वरूप भेंट किये। उनकी इस पहल की सराहना हर तरफ हो रही है। समाज मे उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। इस तरह की पहल वास्तव में अनुकरणीय है जिससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहजिला कार्यवाह आकाश चौहान, सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री रूपसिंह नागर, सेवा भारती विभाग संगठन मंत्री कैलाश अमलियार, जिला शारीरिक कैलाश मालीवाड़, तहसील सेवा प्रमुख रणछोड़ आंजना, खण्ड कार्यवाह जगदीश निनामा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.