दो सरपंचों के साथ ठाकुर समाज के युवाओं ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ, विधायक भूरिया ने किया फूलमालाओं से स्वागत

- Advertisement -

सुनील खेड़े@जोबट 

ग्राम पंचायत कंदा के भरत ठाकुर , शम्भु ठाकुर , नारायण डुडवे (सरपंच), दिलु भाई(उप सरपंच),  मुकेश ठाकुर, जय, भोला ठाकुर ,जगदीश, दीतू,रमेश , बाबू भाई , इद्रु , मगया, राजेन्द्र, रतु, सहित सारे सक्रिय कार्यकर्ताओ के साथ विधायक कलावती भुरिया के समक्ष भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओ का माला एव गमछा गले मे डाल कर स्वागत किया। भारत ठाकुर ने बताया कि पहले हम कांग्रेस पर इतना भरोसा नही करते थे पर जिस दिन से बहन कलावती भुरिया विधायक बनी है तभी से उनके कार्य करने का जो तरीका है उससे प्रभावित होकर हमने कांग्रेस का हाथ थामा है। शम्भू ठाकुर ने कहा कि ग्राम कंदा और आसपास की जितनी भी पंचायते है सभी जगह बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देंगे। सरपंच नारायण डुडवे ने कहा कि भाजपा वाले बहुत डरा धमका कर हमसे काम करवाते थे पर अब हम डरने वाले नही है और बहन कलावती के साथ खुलकर काम करेंगे।” इस अवसर पर विधायक के साथ थांदला के न.प उपाध्यक्ष मनीष बघेल, विधायक प्रतिनिधि मोनू भय्या, जिला प्रवक्ता सुनील खेड़े, आई टी सेल के जितु अजनार, गणेश भामदरे, सिमरोन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

)