लक्ष्य तय कर लो तो सफलता निश्चित है –विधायक

0

10 7झाबुआ- इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल ने वैज्ञानिक बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों यदि आपने लक्ष्य तय कर लिया है कि आपको राष्ट्रस्तर तक आपके माॅडल को ले जाना है और प्रधानमंत्री जी से अवार्ड प्राप्त करना है तो आपको कोई नहीं रोक सकता। जीवन में व्यक्ति अपना लक्ष्य तय कर ले तो सफलता जरूर मिलती है। आप मेहनत करो एवं अपनी सोच को आगे बढाओ, आपको सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम में नन्हें वैज्ञानिको ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी जिला परियोजना समन्वयक श्री ज्ञानेन्द्र ओझा, जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा गहरवाल सहित जिले के स्कूलो के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र चोहान ने किया। कार्यक्रम में बच्चों को अतिथियों द्वारा इंस्पायर अवार्ड के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये एवं अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

राज्य स्तर हेतु इनके माॅडल हुए चयनित
21 से 23 सितम्बर तक राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी हेतु 17 माॅडलों का चयन किया गया जिसमें नितिन पिता गोविन्द तंवर सरस्वती शिशु मंदिर झाबुआ, खगन रमेश सोलंकी बामावि. पारा, गुंजा पप्पु सतोगिया कन्या मा.वि. झाबुआ, नीवेश गोपाल बा.उ.मा.वि. सारंगी पेटलावद, मुकेश पानसिंह मा.वि. गोला बडी रामा, शैफाली सुनील क.उ.मा.वि. थांदला, वर्षा चरपोटारूसमाल क.उ.मा.वि. मेघनगर, जीनत शेख मुख्तियार हाई स्कूल हुडा झाबुआ, विनोद वीरसिंह अड उ.मा.वि. रातीतलाई झाबुआ, अजय पिता जोगा उत्कृष्ट उ.मा.वि. रानापुर, दीपक पिता वरजन मा.वि.बन रानापुर, दिपिका पिता शंकरलाल उ.मा.वि.उमरकोट रामा, राजेश पिता रकसिह मा.वि.छापरी रामा, जगनसिंह पिता धगु हाई स्कूल कलमोडा रामा, प्रकाश पिता रामसिंह मा.वि. वागलवाट, पल्लवी पिता जुवानसिंह क.उ.मा.वि. झाबुआ, मीनल वर्मा पिता चन्द्रकान्त वर्मा हाई स्कूल अंतरवेलिया झाबुआ के माॅडल का चयन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.