पिछले 10 दिनों से रोड के बीचोबीच खड़ा ट्राला दुर्घटना को दे रहा न्योता

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल से 4 किलोमीटर दूर पांचका नाका घाट पर यह भारी भरकम 200 टन वजनी ट्राला क्रमांक एमएच 46 बीबी 0 355 पांच का नाका घाट पर पिछले 10 दिनों से खराबी के कारण खड़ा है। रोड के बीचोबीच खड़े इस ट्राले को 10 दिनों से कोई भी टेक्नीशियन इसे सुधारने के लिए नहीं आया। इसी कारण छोटे बड़े भारी वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार तो भारी-भरकम वाहनों से रोड पर जाम लग जाता है क्यों इसी पांच का नाका पर घाट पर आए दिन भारी लोड वाले वाहन पलटी खा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। यह ट्राला भी रोड के बीचो बीच में खराब हुआ है इस ट्राले के साथ में जो सुपरवाइजर है उसका कहना है कि यह 200 टन वजनी मशीन है इसका क्रॉउन टूट गया है यह सामान यहां सामान नहीं मिलने के कारण बाहर से मंगाया है जब भी सामान और टेक्नीशियन आ जाएंगे अतिशीघ्र है यहां से हटा लेंगे। परंतु शासन प्रशासन के नुमाइंदे इसी रोड से रोजाना चुनाव के कारण निरीक्षण कर रहे हैं पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इससे यहां से हटाने की जहमत नहीं की अगर यह ट्राला अति शीघ्र नहीं हटता है तो कोई भी बड़ी दुर्घटना होने का से इंकार नहीं किया जा सकता।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.