मिलेश नरेंद्र टगरिया ने 92 फीसदी अंक अर्जित कर किया गौरवान्वित

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

कक्षा दसवीं के छात्र मिलेश नरेंद्र टगरिया ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिटोल स्कूल एवं लबाना समाज का गौरव बढ़ाया। वहीं मिलेश की पढ़ाई अभाव में हुई मिलेश के पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्ण हो गई थी पिता का साया सिर पर उठने के बाद भी मिलेश में पढ़ाई के प्रति अपना जज्बा बनाए रखा। मिलेश की माता दूध बेचकर एवं मजदूरी कर इस इस प्रतिभाशाली अपने बेटे को पढ़ाया और मिलेश ने अपनी माता की मेहनत करके पढ़ाई पर खर्च को ध्यान में रखकर पढ़ाई की और उच्च अंक प्राप्त कर जता दिया कि हौसले बुलंद हो तो पढ़ाई कर मंजिल पाई जा सकती है। वहीं पिटोल के डॉ. सुनील के पुत्र जुगल खतेडिय़ा ने कक्षा 12वीं में 90 फीसदी अंक अर्जित कर पिटोल एवं खतेडिय़ा परिवार का नाम रोशन किया। वही वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट ठाकुर निर्भय सिंह की पुत्री शीतल ने वाणिज्य संकाय में 84 फीसदी अंक अर्जित कर ठाकुर परिवार एवं पिटोल का नाम रोशन किया, तो महिपाल खतेडिय़ा ने 85 फीसदी अंक अर्जित किए पूजा रमेश नायक ने कक्षा दसवीं में 86 फीसदी अंक अर्जित किए वही पिटोल हायर सेकेंडरी के कई होनहार छात्र-छात्राओं ने 60 से ऊपर प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिटोल स्कूल का नाम रोशन किया। इन उभरते शिक्षा के होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सफलता पर संपूर्ण पिटोल के सभी धर्मों के वर्ग के पिटोल हाइ सेकंडरी स्कूल के स्टाफ समस्त विषयों के प्राध्यापकों अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी एवं इन होनहारों के उज्जवल भविष्य कामना की।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.