फुटतालाब में ग्रामीणों से रूबरू हुए कांग्रेसी नेता

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट:-

6 4झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखंड मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में जाने के पूर्व कांग्रेस के नेतागण मेघनगर ब्लाॅक के फुटतालाब में भगवान के दर्षन कर ग्रामीण जनों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी। सैकड़ों की तादात में ग्रामीणजनों कांग्रेस के नेताओं को बताया कि मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित केमिकल प्लांटों से निकलने वाले एसिड एवं वायु गैस से आसपास के रहवासी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आये दिन फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े जा रहे एसिड से भी मुकबधिर पशुओं की भी मौते भी हो चुकी है व हो रही है। साथ ही हमारी खेती की जमीन पर भी इसका असर पड़ रहा है जिसके चलते हम ग्रामीणजनों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व म.प्र. प्रभारी मोहन प्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, वीरसिंह भूरिया, युवा नेता विक्रांत भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन (पप्पु भैया) जिला कांग्रेस महामंत्री यामीन शेख, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नवलसिंह नायक, पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष खरगोन कोदरसिंह डावर, जिला अध्यक्ष सेवादल भिकनगांव प्रवीण जैन व जिला पंचाय झाबुआ रतलाम संससदीय क्षेत्र के युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष भूरिया, कालूसिंह नलवाया, पारसिंह डिंडोर, प्रेमलता भट्ट, गोपाल काका (गुजराती काका) हरीराम गिरधानी, सुभाष गेहलोत, रहीम शैरानी, राधेश्याम सोलंकी, पार्षद कालु बसौड़, राकेश भाई व कलसिंह भूरिया, क्षेत्र के सरपंच प्रताप ताहेड़, बादुभाई, जेमालभाई सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंदीलाल पडियार ने दी।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल – फुटतालाब में कांग्रेसी नेताओं से ग्रामीण जनों की मुलाकत के दौरान कुछ अनेकों युवा भाजपा छोड़ कांग्रेस में सम्मिलित हुए जिन्हें कांग्रेस का दुपट्टा व पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए पार्टी में सम्मिलित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.