निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए प्रधान पाठक व संकुल प्राचार्यों की बैठक आयोजित

0

आरिफ हुसैन, आजादनगर
चन्द्रशेखर आजाद नगर में शनिवार को जनपद शिक्षा केन्द्र में खंडशिक्षा अधिकारी तोमर एवं खंडस्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर द्वारा समस्त प्राइवेट संस्थाओं में शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए प्राइवेट संस्थाओं के प्रधानपाठक एवं संकुल प्राचार्यो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लॉक एमआईएस समन्वयक ओमप्रकाश शर्मा द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। विकास खंड के 18 प्राइवेट शालाओ में कुल 213 सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया 30 अप्रैल से होना है प्रवेश हेतु पात्रता अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति वनभूमि पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति, बीपीएल कार्डधारी प्रवेश हेतु आयु सीमा नर्सरी से केजी 2 में 3 से 5 वर्ष हो, कक्षा पहली में प्रवेश की न्यूनतम आयु 5 प्लस से 7 वर्ष, ऑनलाइन आवेदन कर आरटीई पोर्टल से सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड किया जावे एवं मूल दस्तावेज फोटो सत्यापन प्रपत्र तथा आवेदन प्राप्ति की ऑनलाइन पावती लेकर अपने निकटतम ग्राम के हाइस्कूल हायर सेकेंडरी जहां आपका संकुल है वहा सत्यापन हेतु आपको उपस्थित होना पड़ेग। सत्र 2019-20 के लॉटरी हेतु समस्त अशासकीय शालाओं में 25 प्रतिशत बच्चो की प्रवेश पर विस्तृत चर्चा। वर्तमान सत्र में नवीन प्रवेशित अमत अंतर्गत दर्ज बच्चो की जानकारी समय पर कार्यालय में देने हेतु निर्देश दिए। वही खंडशिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त प्रधान को नवीन सत्र में तन्मयता से कार्य करने के लिए बात कही। एवं खण्ड स्रोत समन्वयक द्वारा समय समय पर कार्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशो को समय रहते तत्काल जानकारी देने की बात कही एवं आरटीआई से सम्बंधित समस्त कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करे। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना हमे न करना पड़े। खण्डशिक्षा अधिकारी एवं खण्डस्त्रोत समन्वयक द्वारा सभी को नवीन सत्र की प्रशंसा की।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.