मतदाता सूची अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2016 की स्थिति में मतदाता सूची को अपडेट करने 18 वर्ष या अधिक आयु के निवासियो के नाम जोड़ने दावे तथा आपत्तिया दाखिल करने की अवधि 15 सितंबर से 14 अक्टूबर 2015 नियत की गई है। इस हेतु थान्दला विधानसभा क्षेत्र के 274 बीएलओ तथा 31 सुपरवाइजर को थान्दला अनुविभागीय अधिकारी आरएस बलोदिया, मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी सी.एस.सोलंकी, तहसीलदार थान्दला अर्जुन सिंह राठी, तहसीलदार मेघनगर,एस के गोतम के मार्ग निर्देशन में मास्टर ट्रेनर्स डी.के उपाध्याय, एस.एस पालावत, अशोक भटनागर एवं डी.पी.एस गौर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रषिक्षण में बी.एल.ओ को नाम जोडने के लिए 6 व 6 क नाम हटाने के लिए फार्म 7 संशोधन के लिए फार्म 08 एवं 8 क तथा बी.एल.ओ द्वारा रजिस्टर संधारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.