पियुष चन्देल, अलीराजपुर
ब्राह्मण समाज अलीराजपुर द्वारा 7 मई को परशुराम जन्मोत्सव धुमधाम से मनाने हेतु ब्राह्मण समाज की कार्यसमित की विशेष बैठक का आयोजन स्थानीय पंचेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया । सर्वप्रथम कार्यसमिति द्वारा आमंत्रण पत्र का विमोचन समाज अध्यक्ष एवं विरिष्ठ सदस्यों के सम्मुख किया गया। आमंत्रण समिति द्वारा समाज के प्रत्येक घर जा कर परशुराम जयंती पर सपरिवार सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जावेगा। परशुराम जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु प्रत्येक समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई। परशुराम जयंती के दिन समाज द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर से पंचेश्वर महादेव मंदिर तक चल समारोह निकाला जावेगा जिसमें पुरे जिले से ब्राह्मण समाज परिवार के सदस्य सम्मिलित होगें। चल समारोह को आकर्षक रूप देने के लिए चल समारोह में भगवान परशुराम की चलित झांकी होगी। चल समारोह के दौरान समाज परिवार के घरों द्वारा चल समारोह का स्वागत एवं पुजन विभिन्न स्थानों पर किया जावेगा। समाज की महिला मण्डल द्वारा नव गठित बालिका समुह मणिकर्णिका रूप में इस चल समारोह का हिस्सा होगीं। समाज परिवार द्वारा विशेष रूप से मतदाता जागरूकता हेतु 5 मई को शाम 6 बजे गोपाल मंदिर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जावेगा जिसमें समाज सदस्य सपरिवार सम्मिलित होगें।
)