डिस्पोजल का उपयोग नही करने की दी हिदायत

0

6
झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर विकास समिति ने पोलीथीन मुक्त नगर जागरुकता अभियान के अन्र्तगत प्लास्टीक के डिस्पोसल न उपयोग कर कागज से डिस्पोसल उपयोग करने वाले टी स्टाल मालिकांे का सम्मान किया। आयोजित बैठक मे उपस्थित टी स्टाल मालिकांे को संबोधित करते हुए समिति की जयश्री शर्मा ने टी स्टाल संचालकों को प्लास्टीक के डिस्पोसल का उपयोग न करने एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे जानकारी दी। ये फैकें गये डिस्पोसल जमीन मे जाकर उर्वरक क्षमता को भी प्रभवित करते है। किस तरह सडे़ हुए प्लास्टिक से इन डिस्पोसल ग्लास बनाये जाते है एवं वह मानव शरीर एवं पर्यावरण के लिये यह किस तरह हानिकारक है। नगर के पर्यावरण प्रेमी टी स्टाल मालिकांे अनिल चोहान एवं गोविन्द भाई प्रजापत द्वारा प्लास्टिक डिस्पोसल के हानिकारक प्रभावों को जानते हुए उनका उपयोग न कर कागज एवं काचं के ही ग्लास का उपयोग किया जा रहा है जिसे देखते हुए समिति सदस्यों गजेन्द्र चैहान, अंकीत भंसाली, शाहिद खान एवं टी स्टाल संचालकों कैलाश ब्रजवासी, राहुल ब्रजवासी, सचिन पटेल द्वारा उनका सम्मान किया एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु संकल्प लिया । संचालन रेखा गिरी ने व आभार रितेश गुप्ता ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.