नामांकन रैली में जीएस डामोर द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी पर कथित टिप्पणियां के खिलाफ निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस

0

झाबुआ। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के चुनाव संचालक रमेश डोशी एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर द्वारा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया का चरित्र हनन किये जाने की शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में कहा कि वर्तमान सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री कांतिलालजी भूरिया लोकसभा चुनाव 2019 में रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रतलाम -24 (आरक्षित) से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अधिकृत प्रत्याशी है। कांतिलाल भूरिया ने विधानसभा एवं लोकसभा के पूर्व चुनाव शालीनता शांति और सद्भावना के वातावरण में लड़े हैं और क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें बार – बार विजय बनाकर विधायक और सांसद चुना है। वे विधायक रहते हुए राज्य सरकार में मंत्री एवं केबिनेट मंत्री एवं केन्द्र में सांसद रहते हुए दो बार केन्द्रीय मंत्री भी रहे हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी श्री गुमानसिंह डामोर अपने अनर्गल अमर्यादित और व्यक्तिगत दुर्भावना से ग्रसित होकर अपने भाषणों में कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया का विरोध करते हुए उनपर झूठे आरोप लगाकर चरित्र हनन करने पर आमादा है। उनकी निराधार टिप्पणियों से आदिवासी बहुल संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 का चुनावी वातावरण बिगडने और सुचारू मतदान में बाधाऐं खडी होने के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। जीएसडामोर की घृणित टिप्पणियों से आम आदिवासियों में आक्रोश उत्पन्न होने के हालात भी बनते दिखाई दे रहे हैं । गौरतलब है कि कांतिलाल भूरिया मप्र आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं, जो कि मप्र की एक करोड़ 53 लाख से अधिक अनुसचित जन जाति वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है। भाजपा प्रत्याशी डामोर द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर ) झाबुआ को नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के सन्दर्भ में, भाजपा ने 25 अप्रैल को झाबुआ में आमसभा रखी थी। इस आमसभा को संबोधित करते हुए डामोर ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की प्रतिष्ठा को गिराने और उनके चरित्र हनन के उद्देश्य से जो ओछी और गन्दी टिप्पणियां की है। कांग्रेस इस पत्र में उल्लेख करने का साहस भी नहीं जुटा पा रही है, क्योंकि टिप्पणियों में भाजपा उम्मीदवार डामोर ने शालीनता की सारी सीमाओं को लांघ दिया है। 25 अप्रैल को झाबुआ में आमसभा में डामोर के भाषण के हवाले से 26 अप्रैल को समाचार पत्रों में छपा था, साथ ही उक्त भाषण की विडियो करवायी गयी थी। उसके बारे में आप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ से अपने स्तर पर रिपोर्ट मंगवाने का कष्ट करे। कांतिलाल भूरिया एक प्रतिष्ठित नेता और वर्तमान में सांसद है उनके बारे में भाजपा प्रत्याशी डामोर द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणियों को चुनाव आचार संहिता परिधि में मान कर तत्काल वैधानिक कार्यवाई करने का कष्ट करे। संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं विशेषकर आदिवासियों के बीच भाजपा प्रत्याशी ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए, भूरिया पर जो अपमानजनक टिप्पणियाँ की हैं, वे आक्रोश पैदा होने का कारण बन सकती है चुनाव प्रक्रिया को खतरे में डालने वाले श्री डामोर पर चुनाव आयोग की ओर से सख्त काईवाई की जाने का निवेदन है। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.