अचानक लगी कच्चे मकान में आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक सब कुछ जलकर हुआ राख

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

इन दिनों गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है पारा भी 44 डिग्री तक पहुच रहा है । गर्मी के दिनों में आग लगने के मामले अक्सर सामने आते है रायपुरिया थाना क्षेत्र में 80 से ज्यादा छोटे बड़े ग्राम आते है ऐसे में इतने बड़े थाना क्षेत्र में आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र याने फायरब्रिगेड पेटलावद से आता है । दरअसल रायपुरिया थाना क्षेत्र बड़ा होने से पेटलावद नगर परिषद की एक मात्र फायर ब्रिगेड कई बार समय पर नही आ पाती ऐसे में कुसूर फायर ब्रिगेड के चालक या उसे मैनेज करने वाली नगर परिषद का नही होता कई बार जब आग लगती है तब सूचना तो समय पर मिलती है लेकिन पेटलावद से ग्रामीण क्षेत्र में आग लगने वाले घटना स्थल तक दूरी अधिक होने से समय पर फायर ब्रिगेड नही पहुच पाती जब तक फायर ब्रिगेड पहुचता तब तक कई बार सब कुछ जल गया होता इसी प्रकार का मामला रविवार दोपहर को देखने को मिला । रायपुरिया थाने के ग्राम अमलवानी में हवसिग पिता बिजया डामोर निवासी अमलवानी वाले का मकान मे आज करीब 4 बजे आग लग गई आग से नुकसान कितना हुवा इसकी जानकारी नही मिल पाई। इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि रायपुरिया थाना क्षेत्र काफी बड़ा है ऐसे में एक फायर ब्रिगेड की सौगत यहां दे दी जाए तो आगजनी की घटनाओं में तुरन्त घटना स्थल पहुचने में सुविधा होगी वर्तमान आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड पेटलावद से घटना स्थल पहुचता है ग्रामीण इलाको में आगजनी होने पर दूरी अधिक होने से समय पर नही पहुचने से नुकसान ज्यादा होता है कई बार तो ऐसी घटनाओं में सबकुछ जल कर राख हो जाता है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.