राम भक्त हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, संकट मोचन दरबार में विशाल भंडारा संपन्न

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
भगवान श्रीरामजी के परम लाडले भक्त अंजनी सुत पवन पुत्र महाबली हनुमानजी का जन्मोत्सव आम्बुआ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। आंबुआ में हथिनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थापित श्री हनुमान मंदिर में रात्रि में रामायण मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ रखा गया सुबह पुजारी शंकर लाल पारीख ने आरती उतारी तथा प्रसादी वितरण की गांधी आश्रम चौराहे पर स्थित संकट मोचन दरबार में हनुमान जी को श्रृंगारित चौला किया गया राम भक्त भगवान श्री राम के लाडले भक्त जिन्हें भगवान श्री राम ने अपने अनुज भरत के समक्ष माना था के मंदिर में आज 19 अप्रैल को विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर परिसर में यज्ञ के आयोजन के बाद महाआरती की गई आरती के बाद जोबट सुंदरकांड मंडल के सदस्यों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके साथ साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों के साथ साथ आम्बुआ कस्बे, आजाद नगर भाबरा, जोबट, अलीराजपुर, नानपुर के अनेक भक्तों ने महा प्रसादी ग्रहण की हनुमान जयंती आयोजन समिति तथा पुजारी चंद्रेश भारती ने बताया कि हजारों हनुमान भक्तों ने प्रेम सहित प्रसादी ग्रहण की आंबुआ के अतिरिक्त प्रसिद्ध हनुमान मंदिर कोटबू में तथा ग्रामीण क्षेत्र मोटाउमर में भी हनुमानजी को चोला चढ़ाया जा कर पूजा अर्चना एवं आरती की जाकर प्रसादी वितरण की गई।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.