हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया, धार्मिक आयोजनों में जुटे धर्मावलंबी

0

रितेश गुप्ता, थांदला

हनुमान जयंती नगर के विभीन्न हनुमान मंदिर में घुमधाम से मनाया गया। नगर के श्री अष्ट हनुमान मंदिर पर कष्ट भंजन सरकार हनुमानजी महाराज की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया। महंत गोपाल दा जी महाराज ने बताया कि प्रातः एवं सायं के समय महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन किया गया, देर रात तक भक्तों का दर्शन हेतु ताता लगा रहा। नगर के समिपस्थ ग्राम खजुरी के खेड़ापती हनुमानमंदिर पर अवसर पर विशाल भंडारे एवं हवनात्मक अनुष्ठान का आयोजन किया गया । श्री खेड़ापती हनुमान मंदिर समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे मे बड़ी सख्यां में श्रद्धालुओं ने उपस्थीत होकर धर्मलाभ लिया । अवसर पर मंदिर मंदीर पुजारी रायसिंह वसावा,न.प.अध्यक्ष बंटी डामोर,सरपंच लीलाबाई डामोर,उपसरपंच रुसमाल बालचन्द,जोगड़ीया भाई,सावनसिंह पटेल,संतोष माली,कमलेश वसावा,सोहन डामोर उपस्थीत रहे महाआरती एवं हवन के लाभाथी किशोर आर्चाय रहै। अवसर पर  मंदिर में भव्य विद्युत सज्जा एवं श्रंगार किया गया।  काशी विश्वनाथ मंदिर, तेजाजी मंदीर,घोडा़कुण्ड महादेव मंदिरएवं नगर के सभी हनुमान मंदिर पर अवसर पर विभीन्न आयोजन किये गये।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.