मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संकुल केंद्र पर रखी ट्रेनिंग

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
संकुल केंद्र खरडूबड़ी के अंतर्गत आने वाली समस्त संस्था के कर्मचारियों को बीएजी की ट्रेनिंग आयोजित की गई जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, कोटवार, सेल्समैन, एएनएम कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता वसमस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे जिसमें मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने गर्भवती धात्री माता हेतु विशेष कमरे की व्यवस्था 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं हेतु विशेष व्यवस्था करने मतदाताओं को वोट देते समय मतदाता पर्ची के साथ 12 तरह के पहचान पत्र में से एक मतदान केंद्र पर लेकर जाना होगा आदि के बारे में बताया गया। मतदान केंद्र पर संपूर्ण व्यवस्था बिजली पानी की व्यवस्था रैंप, पंखा, पुरुष एवं महिला शौचालय की व्यवस्था, पानी के लिए मटकों की व्यवस्था करने आदि के बारे में प्रशिक्षण में बताया गया। प्रशिक्षण शंकर सिंह राठौर, जन शिक्षक, दिनेश द्वारा दिया गया प्रभारी प्राचार्य जगदीश सोलंकी एवं अन्य कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.