आसमान में छाए बादल, बढ़ी उमस ने लोगों को किया हालाकान

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) पिछले पखवाड़े से आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में मौसम बहुत गर्म रह कर आग उगल रहा है । इसी बीच 14 अप्रैल की रात से आसमान पर काले बादल ने डेरा डाल दिया है । बादल छा जाने के कारण मौसम में उमस के कारण गर्मी और अधिक बढ़ गई 15 अप्रैल की दोपहर क्षेत्र में कुछ पानी के छींटे महसूस किए गए इस बदलते मौसम के कारण वे ग्रामीण तथा कृषक चिंतित नजर आ रहे हैं , जो कि महुआ फूल एकत्र कर रहे हैं जिसे सुखाने के लिए तेज धूप की जरूरत होती है एक दिन एकत्र किया गया। महुआ तीन-चार दिन में सुखता है जिसे बाजार में बेचा जाता है। महुआ के अलावा खेतों में गेहूं चना की फसल भी कटी हुई पड़ी है । मावठे कि वर्षा हो जाती है तो ग्रामीणों एवं कृषको को भारी हानि की संभावना व्यक्त की जा रही है । जानकारों तथा मौसम की स्थिति पर नजर रखने वालों के अनुसार क्षेत्र में तेज हवा आंधी के साथ मावठे की वर्षा की संभावना बनती नजर आ रही है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.