विवाहिता से किए गए अमानवीय कृत्य के सभी आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

0

रितेश गुप्ता @थांदला

झाबुआ जिले की थांदला पुलिस ने एक विवाहित पीडि़ता के साथ किए गए अमानवीय कृत्य के मामले के सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। झाबुआ एसपी विनीत जैन ने बताया कि 11 अप्रैल 2019 थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम देवीगढ़ की एक विवाहिता को एक अन्य उपजाति के युवक के साथ कथित रूप से भाग जाने की बात से नाराज होकर देवीगढ़ की कथित सामाजिक पंचायत के लोगों ने उक्त महिला को सजा देने के लिए यह फरमान सुनाया कि वह अपने कंधे पर अपने पति शंकर को बैठाए और मोहल्ले में जुलूस के रूप में गुजरते हुए अपने घर तक पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने महिला के साथ मारपीट भी की, उसके दुपट्टे को खींचकर डंडे में बांधकर लहराया तथा महिला को मजबूर किया कि वह अपने पति को कंधे पर बैठाकर चले। इस अमानवीय कृत्य की एफआईआर घटना के दो दिन पश्चात 13 अप्रैल 2019 की देर शाम को थांदला पुलिस थाने पर पीडि़ता की ओर से अपराध क्रमांक 229/19 धारा 354, 355, 147, 149, 342, 323, 294, 506 आयपीसी के तहत दर्ज की गई थी। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण करवाया। एसपी ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे और पुलिस ने टीम वर्क करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आज 14 अप्रैल को घटना में शामिल सभी आरोपियों में पीडि़ता का पति शंकर, गांव के बाबू, रमेश सिंगाडिय़ा, मीठिया डामोर, मुकेश राठौड़ (पटलिया), वसना राठौड़, रामू राठौड़, सोहनिया राठौड़, दीपला राठौड़, मुकेश डामोर, सोमला राठौड़, मोहन पटलिया तथा गोबरिया तड़वी को गिरफ्तार कर लिया है।
)

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.