श्याम चौधरी हत्याकांड: 3 दिन बीते, हत्यारे पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर, क्या हत्यारो ने भटकाया पुलिस का ध्यान..?

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live..
पेटलावद। नगर के सिर्वी मोहल्ले में रहने वाले श्याम चौधरी की हत्या के 3 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कातिल तक नहीं पहुंचे है। हत्या कहां और किन कारणों से हुई है पुलिस को अब तक यह सुराग भी नहीं मिल पाया है। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। वहीं पुलिस को उम्मीद है कि किसी बड़े रहस्य से पर्दा उठ सकेगा, लेकिन फिलहाल पुलिस नेे तीन थ्योरी पर काम करना शुरू कर दिया, लेकिन हर थ्योरी पर पुलिस के लिए ये उलझन है कि जिस भी तरफ जांच घुमाई जा रही है तो उसी तरफ सैकड़ो ऐसे सवाल खड़े हो रहे है जिनका जवाब किसी के पास नही है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस को अब तक हत्या के उद्देश्य का भी पता नहीं चल पाया है। क्या यह किसी विवाद का कारण था या फिर कोई आपसी रंजिश, जिसने श्याम को असमय मौत की नींद सुला दिया या इससे उलट कोई अन्य विवाद के कारण तो हत्या की यह घटना नही हुई, पुलिस ऐसी थ्योरियो पर हत्याकांड का कारण तलाशने में लगी है लेकिन 3 दिन के प्रयास के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस को यह आशंका है कि कहीं पूर्व के विवाद को लेकर ही हत्यारे श्याम को मारने तो नहीं आये थे? हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस को ऐसे सारे सवालों को जबाव ढूंढऩा पड़ेगा।

*देर शाम पहुंचे एसपी, जुटाई जानकारी, दिए निर्देश:*
हत्याकांड के बाद आज झाबुआ एसपी श्री विनीत जैन पेटलावद पहुंचे। यहां उन्होंने केस से सम्बंधित जानकारी ली। वहीं एसडीओपी ओर टीआई को जल्द से जल्द हत्यारो का पता लगाने के निर्देश दिए। वहीं इसके बाद एसपी ने घटनास्थल का जायजा भी लिया जहां श्याम की रहस्यमय ढंग से हत्या की गई थी। यहां उन्होंने हर उस पहलू पर जानकारी ली जिसके कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

*क्या हत्यारो ने भटकाया पुलिस का ध्यान:*
इस हत्याकांड में शामिल हत्यारो ने शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर जो चीजे मिली वह यही दर्शा रही है कि मानो सुनियोजित तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया गया हो। हत्यारे श्याम की हर उस गतिविधि के बारे में जानते थे, जो उनकी दिनचर्या का हिस्सा थी। बस इसी का फायदा उठाकर उन्होनें श्याम की हत्या कर दी और कुछ ऐसी चीजे घटनास्थल पर रख दी जिससे पुलिस का ध्यान उन पर से हट जाए और कहीं ओर लग जाए। ताकि वह आराम से पुलिस की पकड़ से दूर रहे।
*ठोस नतीजे तक नही पहुंच रही पुलिस:*
कॉल डिटेल मिलने के बाद भी पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है कि श्याम का किसी से विवाद था भी या नहीं? या फिर हत्या से पहले उसका कैसे लोगों से संपर्क हुआ था? क्या इनमें हत्यारे भी हैं? काल डिटेल के आधार पर पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।
*तीसरे दिन भी पुलिस करती रही घरवालो और दोस्तो से पूछताछ:*
मामले में खुद एसडीओपी-टीआई ने थाने में श्याम के घरवालो और दोस्तो सहित ऐसे करीब 40 से अधिक लोगो से पूछताछ कर बयान लिए अभी और भी लोग बाकी है जिनके बयान लिए जाना है। जिन लोगो के नंबर कॉल डिटेल में आए उनसे भी पूछताछ की जा रही है। वहीं कुछ संदिग्धो को भी पुलिस ने पकड़ा है और उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
*डीएनए से मेच किए जाएंगे घटनास्थल से लिए गए नमूने:*
फोरेंसिक टीम ने फोरेसिक जांच के लिए घटना में प्रयुक्त डंडे व अन्य सामग्रियों और खून के नमूने लिये। वहीं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने संभावित जगहों से फिंगर प्रिंट लिये। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जो सुराग घटनास्थल से मिले है उसकी वास्तविकता क्या है। कहीं अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए इस तरह के हथकंडे का इस्तेमाल तो नहीं किया था।
*डॉक्टर का मत-सर में गंभीर चोट के कारण गई श्याम की जान:*
पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अखिलेश का कहना है कि पीएम करने के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि श्याम की जान सर में गंभीर चोट के कारण ही गई। उसके सर पर लगातार वार किए गए जिससे सर के आगे का हिस्सा फ्रेक्चर हो गया और श्याम ने दम तोड़ दिया। उनके कपड़ो पर जो ब्लड आया था सभी के सैंपल डीएनए के लिए फोरेंसिक टीम को दिए गए है। पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जा रही है। आगे की कार्रवाई पुलिस ही करेगी।
*हत्या की पीछे छुपे रहस्यो से जल्द उठेगा पर्दा:*
एसडीओपी बबिता बामनिया और टीआई नरेंद्र वाजपेयी का कहना है कि पुलिस हत्याकांड से जुड़े सुराग जुटाने में लगी हुई है। इस कांड पर से पर्दा उठाने के लिये पुलिस की एक टीम काम कर रही है। जल्द ही हत्या के पीछे छुपे रहस्यों से पर्दा उठा लिया जायेगा और हत्यारे कानून की गिरफ्त में होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.