भाजपा विधायक गुमानसिंह डामोर ने जिले में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से की, इस मामले में जताई आपत्ति

0

भाजपा विधायक गुमानसिंह डामोर ने मप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएल कांताराव को झाबुआ जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। अपने लेटर हेड पर जारी शिकायती पत्र में झाबुआ विधायक डामोर ने आरोप लगाया कि झाबुआ जिले में बड़े पैमाने पर आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित संस्थाओं के द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत कलेक्टर द्वारा स्वीकृत राशि के समायोजन की सूचना किसानों को सोसाइटी के पत्र दिनांक 31 मार्च 2019 के द्वारा दी जा रही है। विधायक ने आरोप लगाया कि संस्थाओं के यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से किसानों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाकर चुनाव को प्रभावित करने का यह प्रयास है। अपनी शिकायती पत्र में विधायक डामोर ने कुछ सबूत भी प्रस्तुत किए हैं तथा अनुरोध किया कि सूचना पत्र के वितरण का कार्य तुरंत रोका जाए। गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दौलत भावसार भी झाबुआ लाइव की एक डिबेट में इस मुद्दे को उठा चुके हैं। भाजपा को लगता है कि कांग्रेस के दबाव में यह पत्र वितरित किए जा रहे हैं।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.