तीन दिवसीय सत्संग में श्रद्धालु का उमड़ा जनसैलाब, भक्ति में लीन हुए ग्रामीण

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
आदिवासी समाज में आज भी परपंरा को चलते हुए धार्मिक कार्य मेंं आदिवासी समाज पीछे नहीं रहते जो आज छोटे से गांव खरडूबडी में तीन दिवसीय सत्संग में श्रद्धालु की भीड देखने को मिली। 9 से 11 अप्रैल तक सत्संग और नवनिर्मित गृह प्रवेश और मन्नत महोत्सव में संत कानूजी महाराज सेमलिया पहुंचे। इसके पश्चात डीजे के साथ दशामाता मंदिर से ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाली जो रमेश जोगडीया डामोर के यहां पहुंचे, जहां पर संत कानूजी महाराज ने प्रवचन दिए। शाम 6 बजे प्रसादी में भोजन करवाया गया। रात्रि में 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक राजस्थान से आए सुंदरकांड ने भजन कीर्तन किया गया। वहीं 11 अप्रैल को गुजरात से देहदा के गंगा रामजी महाराज गुरुवार को सत्संग में प्रवचन देंगे। बाद में रमेश डामोर के नवीन मकान का उद्घाटन कर दोनों बच्चों जीयत-रोशन का मुंडन करवाया जाएगा। इस दौरान रमेश डामोर के गृह प्रवेश और मन्नत महोत्सव में संत सूरवी सेमलिया से कानुडा महाराज,देहदा गुजरात के संत श्रीगंगा रामजी महाराज पधारे जिसके लिए गांव में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.