लायंस क्लब का ‘उत्लासम्’ कार्यक्रम संपन्न

0

रितेश गुप्ता, थांदला

लायंस क्लब के झोन समागम कार्यक्रम ‘उल्लास’ आयोजन किया गया। कार्यक्रम झोन चेयरपर्सन लायन बद्रीलाल गुप्ता, एमजेएफ लायन सतीष भल्ला पीडीजी एवं एमजेएफ लायन शरद मेहता पीडीजी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे झोन चेयरपर्सन लायन बद्रीलाल गुप्ता द्वारा झोन की पूरे वर्ष आयोजित की गई गतिविधियों से उपस्थित को अवगत करवाया व झोन समागम में आए समस्त अतिथियो का स्वागत किया व झोन के अंतर्गत आने वाले समस्त क्लबों एवं क्लब के सदस्यों ने सेवा गतिविधियों में अपना अमूल्य सहयोग देकर झोन का मान बढ़ाया। इस हेतु साधुवाद दिया। मुख्य अतिथि लायन शरद मेहता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा झोन चेयरर्पसन लायन बीएल गुप्ता द्वारा अपने उत्कृष्ट कार्यो द्वारा अपने झोन के तीनों क्लबों की सुन्दर चित्रकारी कर क्लबों को नए आयामों तक पंहुचाया है। डिस्ट्रीक पिन भेंटकर सदस्यों का सम्मान किया गया व अपने अनुभवों नवीन सदस्यों से सांझा किया। विशेष अतिथि लायन सतीश भल्ला ने संगठन को मजबूत करने हेतु एवं नेतृत्व क्षमता को प्रभावशाली करने हेतु उपस्थित सदस्यों को मार्गदर्शन दिए। लायंस क्लब थांदला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र कारा व लायंस क्लब पेटलावद अध्यक्ष आलोक चौहान ने अपने-अपने क्लबों की वार्षिक गतिविधियों का वाचन किया। अवसर पर सांसारिक जीवन को छोड़ दीक्षा लेने जा रहे युवा इंजीनियर मयंक पावेचा का भी सम्मान किया गया। मुमुक्षु भाई मयंक पावेचा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायंस क्लब को 1 से 7 मई तक होने वाले भव्य दीक्षा महोत्सव हेतु निमत्रंण दिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट ने कहा कि सेवा के पुनीत पथ पर चल कर लायंस क्लब ने आम जन को सेवा कार्यो से जोड़ा है बरसों से लायंस क्लब द्वारा नगर को देश को दी जा रही सेवाएं अतुलनीय है। अवसर पर सेवा कार्यो में झोन के अन्तर्गत आपे वाले अग्रणी क्लबों एवं सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों का अवार्ड लायंस क्लब पेटलावद अध्यक्ष आलोक चौहान को श्रेष्ठ अध्यक्ष दिनकर वाजपेयी एवं लायन निलेश पालीवाल को श्रेष्ठ सचिव, श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष उमेश पीचा, ऑफ झोन कैलाशचन्द्र कारा, झोन मार्गदर्शक प्रबोध मोदी, पूनमचन्द गादिया, महेन्द्र सोनी, प्रकाशचन्द्र घोड़ावत, व्हीआर अरोरा, महेन्द्र कुमार उपाध्याय को सम्मानित किया गया। अवसर पर श्रीमंत अरोरा, सांवलिया सोलंकी, सावन गर्ग समेत लायंस क्लब थांदला, पेटलावद एवं अलीराजपुर के सदस्य गण एवं नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषि भट्ट ने व आभार प्रशांत उपाध्याय ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.