झाबुआ Live इम्पेक्ट: खबर का असर: नपं जनप्रतिनिधि-अधिकारी हुए सक्रीय, ठिकरिया तालाब से फिल्टर प्लाट तक पाइप लाईन डाली

0

सलमान शैख़@ पेटलावद

नगर परिषद प्रबंधन ने जलसंकट को ध्यान में रखते हुए नगर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कमर कस ली है। मुख्य जलस्त्रोत चोर बोराली तालाब में पानी खत्म होने के बाद नगर में पानी के लिए हाहाकार मच गया था। वहीं पेयजल प्रदाय योजना में गड़बड़ा गई थी, जिसे लेकर झाबुआ Live ने 7 अप्रैल को एक समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें नगर में प्रदाय हो रहे गंदे व मटमेले पानी का मुद्दा उठाया गया था।

इसके बाद नपं अध्यक्ष सहित पार्षद और अधिकारी सक्रीय हुए और ठिकरिया तालाब से फिल्टर प्लांट तक पानी लाने के लिए पाईप लाईन डालने का कार्य शुरू किया। ठिकरिया तालाब से करीब 3 किमी तक पाईप लाईन डालकर फिल्टर प्लांट तक जोड़ा गया है।

कलेक्टर ने किया निर्देशित, फिर भी नही मिली मोटर:

उल्लैखनीय है कि कलेक्टर प्रबल सीपाहा ने जिला बैठक में पीएचई विभाग कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया था कि पेटलावद नपं को 22 हार्सपावर की मोटर दी जाए, लेकिन विभाग से कोई संपर्क नही होने के कारण कोई मोटर प्राप्त नही हुई। अब नपं ने पाइप लाइन तो डाल दी, लेकिन मोटर के अभाव में पानी नही आ पाया। जिसके कारण अभी नगरवासियो को शुद्ध पानी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

पार्षद निजी टैंकरो से वार्डवासी की बुझा रहे प्यास:

वहीं कुछ पार्षद अपने निजी खर्चे से निजी टैंकरो की व्यवस्था कर अपने वार्डवासियो की प्यास बुझाने में लग गए है। इसी के साथ नपं ने नगर में स्थित बोरिंगो को भी अधिग्रहित किया है। जिनसे नपं के टैंकरो द्वारा वार्डो की टंकीयो में पानी डाला जा रहा है। इसके बाद वही पानी वार्डवासी टंकी के माध्यम से भर रहे है। सीएमओ रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ और उपयंत्री अभी ठिकरिया तालाब से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की है। जल्द ही नगर के लोगो को पानी उपलब्ध होगा। वहीं निजी बोरो का भी सहारा लिया जा रहा है। वहीं आगामी माह में अगर पानी की मांग बढ़ी तो फिर टैंकरो को अधिग्रहित करकर नगरवासियो को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.