लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में जनपद पंचायत मेघनगर के ग्राम नौगांवा में मध्यप्रदेश में डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, शपथ ग्रहण, मानव श्रंखला आदि गतिविधि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कि गई। ग्राम नौगांव के पंचायत भवन पर रंगोली बनाकर मतदान करने का संकल्प लिया गया तथा 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एन आर एल एम के जिला परियोजना प्रबंधक विशाल राय, अभिलाष सोनी, राजेन्द्र पंचाल एवं नव ज्योति आजीविका विकास संघ से सुरमला, हसीना, संगीता व ज्योत्सना आदि महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
)