कार से बरामद हुए 3 लाख 95 हजार रुपए, जांच में पाए गए व्यापारी के …

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
पेटलावद थाना क्षेत्र की बामनिया पुलिस ने विगत 6 अप्रेल की रात चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट कार (एमपी 43 सी 6652) से 3 लाख 95 हजार 900 रुपए बरामद किए थे। पुलिस ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के चलते राशि को जब्त कर लिया था। उल्लेखनीय है कि आयोग के निर्देश के अनुसार एक लाख रुपए से अधिक की राशि नकदी लेकर नहीं ले जाई जा सकती है। इसके बाद इस राशि की जांच कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा द्वारा बनाई गई जांच समिति द्वारा की गई। टीआई नरेंद्र वाजपेयी ने बताया जिपं सीईओ की अध्यक्षता वाली टीम ने रुपयो की जांच की, यह रुपये व्यपारी के ही पाए गए। व्यापारी का नाम अहमद इमरान अली है तथा वह रतलाम का निवासी है। वह जूते चप्पल का थोक व्यापारी है और उस रात अपने दिए हुए माल की राशि लेकर वापस रतलाम लौट रहा था। इसके बाद पूरी राशि व्यापारी को लौटाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.