मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
केंद्र में सरकार बनाने के लिए चुनाव पूर्व भाजपा ने कई वादे किए थे उनमें से एक पूरा हुआ हो ऐसा लगता नहीं महंगाई बेरोजगारी बढ़ी है नोट बंदी ने छोटे-छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट कर दिया उन्होंने काला धन वापस लाने हर भारतीय खाते 15-5 लाख डालने तथा नौकरियां देने का वादा किया मगर ऐसा कुछ नहीं किया पांच साल के कार्यकाल में जनता बुरी तरह परेशान होती रही। उक्त विचार झाबुआ-रतलाम लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने अपने गृह ग्राम मोरडुडिया मे जोबट क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने व्यक्त किए। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए अलीराजपुर जोबट तथा झाबुआ क्षेत्र से आए समस्त कार्यकर्ताओं को होली की बधाई तथा उनके गृह ग्राम में उपस्थित होने पर स्वागत किया कार्यक्रम को अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक मुकेश पटेल ने संबोधित करते हुए अपनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को अधिक से अधिक मतों से जिताने की बात कही। इसी क्रम में उदयगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमरू अजनार, आजाद नगर से मदन डावर, जोबट ब्लॉक से भुरु अजनार, रमेश मेहता, हरीश भाबर के साथ ही झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा कांग्रेसी विक्रांत भूरिया, के साथ-साथ कांग्रेस के लोकसभा चुनाव प्रभारी राजेश पटेल तथा संजय कामले ने विस्तार से चर्चा की सभी ने लगभग एक स्वर में वर्तमान केंद्र सरकार को विभिन्न स्तर पर आरोपों के माध्यम से घेरा तथा कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया को भारी मतों से जिताने की बात कही कार्यक्रम में आम्बुआ क्षेत्र से अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ही आजाद नगर, क_ीवाड़ा, बरझर, जोबट, उदयगढ़, बोरी, खट्टाली, अडवाड़ा, मोटाउमर, बन्द आदि से कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम में सभी को गुलाल लगाकर होली मिलन मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन ओम राठौड़ तथा आभार हेमचंद्र भाई ने माना।
)