जितेंद्र वाणी@नानपुर
दूरसंचार की प्रारंभिक सेवाओ के कठिनतम दौर से नई जनरेशन की सेवाओं में अपनी समग्रता, ओर दक्षता से सम्पूर्ण वैभव क्षमता के साथ खान द्वारा bsnl विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है, उन्हें टेलीफोन लाइन के फॉल्ट लाइन में टेक्निकल रूप से महारत हासिल थी।अपनी 38 साल की शासकीय सेवा में bsnl कंपनी की छवि को नई ऊचाइयों तक पहुंचाया है ओर अपने कार्यक्षेत्र में जन जन तक bsnl को जोडने में कामयाबी हासिल की है ।साथ ही
समस्याओं के निदान, तकनीकी समस्या का निराकरण भी बखूबी दूर करते रहे है।उन्हें सफल संचार सेवा के लिए विभाग द्वारा 2005 में जिले के संचार सारथी के रूप में भी सम्मानित किया गया था। श्री खान के सेवानिवत्त होने से जरूर ही जोबट की सेवाएं प्रभावित होगी, लेकिन ये शासकीय सेवा का क्रम है। उक्त कार्यक्रम में झाबुआ एवं अलीराजपुर के बीएसएनएल के जिला अभियंता अधिकारी डोंगरे एवं चौहान द्वारा अभिनन्दन प्रमाण पत्र , शाल और फूल से स्वागत कर श्री खान का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में अलीराजपुर, झाबुआ के समस्त बीएसएनएल का स्टाफ उपस्थित होकर श्री खान को भावभीनी विदाई दी, और कहा कि जब भी बीएसएनएल को उनकी जरूरत रहेगी वो सहयोग की अपेकछा रखेंगे। इस भावुक पल में उनका परिवार भी उपस्थित था।
)