रात्री में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल, सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पहुची 100 डायल व 108

0

 लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
थांदलारोड़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुल के नीचे एक युवक घायल अवस्था मे अदमरी हालत मे पड़ा मिला, युवक से पूछने पर पता चला कि उसका नाम मुन्ना पिता मानसिंह अमलियार उम्र करीब 25वर्ष निवासी थांदला के पास ग्राम तिमरूपाडा का है, रात्रि में कोई वाहन उसे टक्कर मार गया है। आर पी एफ जवान द्वारा व वहा उपस्थित लोगों द्वारा 100 डायल ओर 108 एम्बुलेंस को सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद भी नही पहुची तो पुनः 3-4 बार 100 डायल व 108 को फोन किया तब जाकर दोनों गाड़ी एक साथ पहुची व घायल को थांदला अस्पताल ले जाया गया जहा उसका इलाज चल रहा है। मोके पर आर पी एफ जवान मुकेश राठौड़, वरसिंह मेडा, गोपालदास व थांदलारोड़ एएस.आई महावीरसिंह विश्वकर्मा उपस्थित थे।
आज डायल 100 व 108 एम्बुलेंस जो कि नागरिको की सेवा के लिए है, वही आज परेसान करती नजर आई, सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद भी यदि यह दोनों वाहन नही पहुचते है तो यह कैसे सहायता वाहन हुए यह बहुत बड़ी लापरवाही है यदि ऐसे में किसी की मोत हो जाये तो इसमें किसकी जवाबदारी रहेगी।

ग्रामीणों में भी घायल के परिजनों से भय के कारण उदासीनता दिखी

ग्रामीणों को जब घायल मुन्ना को अस्पताल टेम्पो में डालकर ले जाने की बात कही तो कहने लगे कि हम ले तो जाएंगे पर इसके ठीक होने के बाद इसके परिवार वाले हमारे ही गले पड़ जाएंगे कि तुमने ही हमारे लड़के को टक्कर मारी होगी और फिर हमसे 1-2 लाख रुपयों की मांग करेंगे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.