झाबुआ –जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को महज औपचारिक बताया है। सुश्री भूरिया ने कहा कि जिले के चिकित्सालयों मंे अव्यवस्थाओं एवं लापरवाहियांे का बोलबाला है, लेकिन मंत्री सहित जिले का स्वास्थ्य विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है। भूरिया ने जिले के चिकित्सालयांे की हालत बताते हुए कहा कि चिकित्सालयों में वार्ड बाय नहंी है। देखरेख के अभाव में चिकित्सालयांे के अंदर आवारा पशु चिकित्सालयो मे प्रवेश कर जाते है। स्वास्थ्य मंत्री पिछले दिनों पहली बार झाबुआ आए थे और उन्हांेने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया, लेकिन जो लापरवाहियां एवं अव्यवस्थाएं है, उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। चिकित्सालयों में ठेका प्रणाली शुरू की गई है और ये ठेके संबंधित चित-परिचितो को ही दिए जा रहे है। ठेका प्रणाली के चलते चिकित्सालयों मंे व्यवस्थाएं पूरी तरह से लड़खड़ा गई है।
गरीबों पर डाला अतिरिक्त भार
भूरिया ने आगे बताया कि जिला चिकित्सालय में पूर्व में मरीजों से पंजीयन शुल्क 2 रुपए लिया जाता था, जिसके अब बढ़ाकर 5 रुपए कर दिया है वहीं भर्ती चार्ज भी 30 रुपए लिया जा रहा है। इतना चार्ज आदिवासी बाहुल जिले के ग्रामीण एवं गरीब किस तरह वहन करेंगे। भूरिया ने पूछा कि क्या भाजपा सरकार ने यह अच्छे दिन दिखलाए है।
Trending
- ग्राम कानाकाकड़ में हिंदू सम्मेलन हुआ, बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा
- बसंत पंचमी को लेकर मुस्तैद हुई पुलिस, धार बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान
- हजरत अबुल हसन सरकार फरीद बादशाह कादरी-चिश्ती (र.अ) का दो दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा
- उमराली के दो जोड़ों ने पूर्ण की 12 ज्योतिर्लिंग की तीर्थ यात्रा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
- शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
- आदिवासी ही वैदिक उपासक हैं क्योंकि वह पर्यावरण की रक्षा करते हैं एवं प्रकृति पूजक है : स्वामी प्रभुदानंदजी
- चंद्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस से तीन साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
- पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिरा ट्राला
- राणापुर में भव्य हिंदू सम्मेलन हेतु विशाल वाहन रैली निकाली
- नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए तय हो रहा मुआवजा, लेकिन फिर भी सड़क के आसपास लगा रहे बिजली के पोल व तार
Prev Post
Next Post