झाबुआ –जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को महज औपचारिक बताया है। सुश्री भूरिया ने कहा कि जिले के चिकित्सालयों मंे अव्यवस्थाओं एवं लापरवाहियांे का बोलबाला है, लेकिन मंत्री सहित जिले का स्वास्थ्य विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है। भूरिया ने जिले के चिकित्सालयांे की हालत बताते हुए कहा कि चिकित्सालयों में वार्ड बाय नहंी है। देखरेख के अभाव में चिकित्सालयांे के अंदर आवारा पशु चिकित्सालयो मे प्रवेश कर जाते है। स्वास्थ्य मंत्री पिछले दिनों पहली बार झाबुआ आए थे और उन्हांेने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया, लेकिन जो लापरवाहियां एवं अव्यवस्थाएं है, उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। चिकित्सालयों में ठेका प्रणाली शुरू की गई है और ये ठेके संबंधित चित-परिचितो को ही दिए जा रहे है। ठेका प्रणाली के चलते चिकित्सालयों मंे व्यवस्थाएं पूरी तरह से लड़खड़ा गई है।
गरीबों पर डाला अतिरिक्त भार
भूरिया ने आगे बताया कि जिला चिकित्सालय में पूर्व में मरीजों से पंजीयन शुल्क 2 रुपए लिया जाता था, जिसके अब बढ़ाकर 5 रुपए कर दिया है वहीं भर्ती चार्ज भी 30 रुपए लिया जा रहा है। इतना चार्ज आदिवासी बाहुल जिले के ग्रामीण एवं गरीब किस तरह वहन करेंगे। भूरिया ने पूछा कि क्या भाजपा सरकार ने यह अच्छे दिन दिखलाए है।
Trending
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर की गईं एफआईआर की कांग्रेस ने की निंदा, जताया विरोध
- पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया
Prev Post
Next Post