सलमान शैख़@ पेटलावद
क्षैत्र में गर्मी कहर बरपा रही हैं। कुछ दिनों पहले तक खिलखिला रहे लोगों के चेहरों पर अब पसीना छलक रहा है। शहर में पड़ रही गर्मी ने सबको झुलसा कर रख दिया है। इससे बचने के लिए कुछ लोगों ने तो पंखे भी चलाना शुरू कर दिए हैं। मार्च माह खत्म होने से पहले हीं गर्मी ने दस्तक दे दी है और पारा 38 के पार जा चुका है। यह देख कर साफ लगता है कि इस साल गर्मी गत वर्षों से कहीं ज्यादा पड़ेगी। आशंका जताई जा रही है कि पिछले सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं। इसके पीछे की वजह ग्लोबल वार्मिंग, बार-बार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय शहरी कारक जिम्मेदार हैं। मार्च के महीने में पिछले 10 साल में इतनी गर्मी नहीं पड़ी है।
गुरूवार को भी यह रहे हाल:
शहर में गुरूवार को मौसम को भी मिजाज गर्म हो गया। यह दिन नए साल का सबसे गर्म दिन रहा। आलम यह था कि दिन का पारा 38 डिग्री पार चला गया। गुरूवार को सुबह से ही धूप चटकने लगी थी। दोपहर में उमस से भी लोग परेशान रहे। इधर, शहर में सुबह नौ बजे के बाद धूप अब असहनीय होने लगी है, जो दोपहर 5 बजे तक रहती है। दोपहर में तो सडक़ें सूनी होने लगी है। राहगीर और बाइक चालक तो चेहरे पर सनग्लास और सिर पर स्कार्फ बांधने लगे हैं। घरों में दिनभर कूलर और एसी चलने लगे हैं। मार्च महीने में ही मैदानी इलाकों में जोरदार गर्मी पडने लगी, इस साल एक से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रह सकता है और पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार फिलहाल कहीं कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं है। मौसम पूरी तरह से शुष्क है। इसलिए अब गर्मी बढऩे लगी है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और तेज गर्मी पड़ेगी।
Trending
- नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- जोबट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
- खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा
- नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- चंशेआ नगर में हुई जनसुनवाई में आया सिर्फ एक आवेदन
- बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया
- जल जीवन मिशन की कार्यशाला में जल प्रदाय योजना पर चर्चा की
- महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR
- बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार एंबुलेंस घर में घुसी