679 शस्त्र धारियों पर मंडराया एफआईआर का संकट, शस्त्र जमा नहीं किए तो हो सकती है एक-दो दिन में एफआईआर

0

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए थे तथा सभी शस्त्र धारियों को तत्काल शस्त्र थाना व चौकी में जमा करने के आदेश दिए थे, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के एक पखवाड़े बाद भी अब तक कुल 3 हजार 881 शस्त्र धारियों में से 2799 शस्त्र धारियों ने ही अपने शस्त्र जमा करवाएं हैं, जबकि तीन शस्त्र धारियों को जिला दंडाधिकारी ने शस्त्र रखने की छूट दी है। लेकिन 679 शस्त्र धारी ऐसे हैं जिनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित हो चुके हैं लेकिन इस निलंबन के एक पखवाड़ा से अधिक वक्त गुजर जाने के बावजूद उन्होंने अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसपी विनीत जैन ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर दो दिन के भीतर शस्त्र लाइसेंस धारी अपने हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ अवैध शस्त्र रखने के आरोप में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए और उनके शस्त्र जब्त कर लिए जाए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.