सावधान….सावधान….सावधान…हाथीपावा की पहाड़ी पर शहर टीआई को दिखा तेंदुआ, अगले कुछ दिन सतर्क रहे

0

झाबुआ शहर की हाथीपावा पहाड़ी पर अगर आप अलसुबह या दोपहर में या फिर शाम को टहलने या किसी भी उद्देश्य से जाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब से करीब एक घंटे पहले झाबुआ टीआई नरेंद्रसिंह रघुवंशी जब हाथीपावा की पहाड़ी से उतर रहे थे, तभी उनकी शासकीय गाड़ी से थोड़ा आगे एक वयस्क तेंदुआ तेजी से गुजरा। टीआई रघुवंशी ने लौटकर इसकी सूचना एसपी विनीत जैन को दी। जनसुरक्षा को देखते हुए एसपी जैन ने तेंदुआ देखे जाने की सूचना तुरंत ही कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं डीएफओ झाबुआ को दे दी। यह खबर इसलिए चिंताजनक है क्योंकि हाथीपावा की पहाड़ी से शहर की कई बस्तियां सटी हुई है और अगर यह तेंदुआ इन बस्तियों में घुसता है तो नुकसान पहुंचा सकता है। टीआई रघुवंशी ने झाबुआ लाइव को बताया कि अभी भी तेंदुएं के फुटमार्क देखे जा सकते हैं। झाबुआ लाइव हाथीपावा से सटे बस्तियों के निवासियों एवं वहां घुमने जाने वालों से यह निवेदन करता है कि अगले कुछ दिन वे बेहद सतर्क रहे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.