विजय मालवी, बडी खट्टाली
रक्तदान को महादान भी कहा जाता है। इसका कारण तो साफ़ ही है। आपका किया रक्तदान किसी के प्राण बचाता हे।जागरूक युवा मंच खट्टाली के अध्यक्ष व टीम रक्तदुत अलिराजपुर के सक्रिय सदस्य हमेशा रक्तदान के लिए अग्रणी भाई शुभम मेहता जिनका रक्तसमुह AB निगेटिव जो की दुर्लभ रक्त समूह है द्वारा (12वी बार) 23 मार्च पत्नी के जन्मदिन को यादगार बनते हुये खट्टाली जिला अलीराजपुर के होने के बावजूद रतलाम पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे पर अत्यावश्यक होने पर दाहोद पहुचे और रक्तदान किया।
इस नोजवान युवा ने आज के युग में होते जातिगत भेदभाव,धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ मानव धर्म की मिसाल कायम की।भाई शुभम इससे पहले भी कई नेक कार्य कर चुके है।
इससे साबित होता है के रक्त किसी जाती या धर्म के आधार पर नही बहता न उसका रंग अलग होता है…सभी धर्म जाती के लोगो में एक ही रक्त बहता है जिसका रंग लाल होता है यही सन्देश दिया शुभम मेहता द्वारा। साथ ही समस्त युवाओ को एक संदेश दिया कि रक्तदान करके देखे अच्छा लगता है । इनके इस नेक कार्य के लिए जागरूक युवा मंच बड़ी खट्टाली व टीम रक्तदुत अलीराजपुर व मित्रो ने बधाई प्रेषित की है।
)