अहिंसा परमो धर्म का नारा लेकर छःरि पैदल यात्री संघ का शुभारंभ निकाला वरघोड़ा,मोहित डुडीसा बने पहले संघपति

0

 विजय मालवी,बड़ी खट्टाली

जोबट से लक्ष्मणी तीर्थ पैदल यात्री संघ का आज जोबट नगर से भगवान को पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण के साथ शुभारंभ हुआ। वरघोड़े में रथ बग्गी बैंड बाजों के साथ पूज्य साध्वी भगवंत विद्वत गुना श्रीजी एवं रश्मि प्रभा श्रीजी महाराज साहब की शुभ निश्रा प्राप्त हुई आज सुबह से ही जोबट जैन मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का दौर निरंतर चलता रहा भगवान के वरघोड़े में भगवान महावीर स्वामी रथ में विराजित किए गए एवं गुरुदेव राजेंद्र सुरिश्वर जी एवं पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का फोटो संघपति लाभार्थी परिवार की श्रीमती शारदा देवी समरथमलजी एवं मोहित कुमार जी कमलेश कुमार जी जैन परिवार को बग्गी में लेकर नगर भ्रमण में शामिल हुआ इस पुण्य अवसर पर पूरे श्री जैन संघ के साथ नगर के अन्य समाज बन्धु भी सेकड़ो की संख्या में शामिल हुवा संघपति मोहित जैन ने बताया कि सुबह 5 बजे साध्वी भगवंतों की निश्रा में पेदल यात्री संघ जोबट से खट्टली विहार किया ,जहा जैनमंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान के बाद शाम को भजन संध्या का आयेजन रखा गया रात्रि विश्राम के बाद लक्मणि तीर्थ के ओर विहार होगा। स्वामी वात्सल्य का लाभ नव युवक परिषद द्वारा संचालित मधुकर बचत बैंक द्वारा किया गया। जैन श्री संघ अध्यक्ष कैलाश चंद्र जी डूंगरवाल ने बताया साध्वी महाराजसा के साथ 70 से ज्यादा पैदल यात्री जोबट से लक्मणि तीर्थ तक नियमो का पालन कर विहार किया। संघपति मोहित जैन ने बताया कि यात्रा में बैंड बाजो के साथ बग्गी भी शामिल हुये।

खट्टाली मे हुई भव्य अगवानी
श्री पालक यात्रा खट्टाली में प्रवेश होने पर भव्य अगवानी की गई पुलिस चौकी के नजदीक से सभी पैदल यात्रियों का स्वागत किया गया तथा जुलूस की शक्ल में बैंड बाजों के साथ यात्रा जैन उपाश्रय पहुंची जहां पर साध्वी जी की मिश्रा ने भव्य आयोजन किया गया स्वागत गीत साधना मेहता ने प्रस्तुत किया तो अभय जैन ने नवकार मंत्र के प्रभाव को पूज्य गुरुदेव द्वारा रचीत स्तंभन की ओजस्वी प्रस्तुति पेश की जबकि निकिता जैन ने जहां मुनियों की वाणी हो वही उद्धार होता है के गीत के माध्यम से उपस्थित पांडाल को भाव विभोर कर दिया। निकिता जैन ने भी अपने गीत के माध्यम से सभी को स्तब्ध कर दिया। मुकेश जैन ने गीत के माध्यम से श्री संघ की अगवानी करते हुए उनकी इस यात्रा का अनुमोदन किया पश्चात जैन श्री संघ खट्टाली द्वारा लाभार्थी परिवार मोहित कुमार कमलेश कुमार जैन का मंच पर अभिवादन किया गया रात्रि में भक्ति भाव के माध्यम से आराधना की गई। इस भव्य आयोजन में जोबट व अन्य शहरों के धर्मावलंबी तथा खट्टाली से जैन समाज के साथ-साथ माहेश्वरी समाज ब्राह्मण समाज राठौर समाज व अन्य समाज भी सहभागी बने।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.